कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के बीच आईपीएल 2025(IPL 2025) का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला. जिसके बाद जोश हेजलवुड(Josh Hazlewood) पारी का पहला ओवर लेकर आए. जिसमें कुछ ऐसा हुआ कि सब हैरान रह गए.
JOSH HAZLEWOOD GETS THE FIRST WICKET OF IPL 2025. 🔥
— भारतीय (@Praven152) March 22, 2025
JOSH 🔥🫡#KKRvsRCB #TATAIPL2025 pic.twitter.com/7wYWzgkUVh
पहले ओवर की तीसरी गेंद पर केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक(Quinton de Kock) का आसान कैच सुयश शर्मा ने छोड़ दिया. जिसकी अगली गेंद पर कोई रन नहीं आया. मगर ओवर की 5वीं बॉल पर हेजलवुड ने डी कॉक को अपना शिकार बना लिया. वो विकेट के पीछे अपना कैच जितेश शर्मा को थामा बैठे.
क्विंटन डी कॉक नहीं उठा पाए फायदा
केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को तीसरे ही गेंद पर जीवनदान मिला. लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा सके. वो 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. क्विंटन डी कॉक आईपीएल में पहली बार केकेआर की तरफ से खेल रहे हैं.
हालांकि उनके आउट होने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण ने आरसीबी पर पलटवार कर दिया. जहां एक समय पर केकेआर का स्कोर 3 ओवर में सिर्फ 9 रन थी. वही पावरप्ले के खत्म होने के बाद वो 60 रन पर पहुंच गया था.
What a strong powerplay 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
Captain Ajinkya Rahane 🤝 Sunil Narine #KKR at 60/1
Updates ▶ https://t.co/C9xIFpQ63P#TATAIPL | #KKRvRCB | @KKRiders pic.twitter.com/Ev7ukKZmOl
जिसमें रहाणे ने कमाल के शॉट खेले और हर गेंदबाज की कुटाई कर दी. यश दयाल के दूसरे ओवर ओवर में 20 रन आए. तो वही क्रुनाल पांड्या ने अपने पहले ओवर में ही 15 रन खर्च कर दिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

KKR VS RCB: कैच छूटा, हौसला नहीं, अगली ही गेंद पर जोश हेजलवुड ने लिया बदला; देखें VIDEO