आईपीएल 2025(IPL 2025) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. जिसका पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. जिसको लेकर फैंस के बीच अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. केकेआर की कमान इस सीजन में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को सौंपी गई है. जिनके सामने ट्रॉफी को बचाने की बहुत बड़ी चुनौती होगी.
वही आरसीबी ने रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को कप्तान नियुक्त किया है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद फैंस कर रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि केकेआर और आरसीबी के मुकाबले को लाइव कब औ कहां देख पाएंगे.
कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच 22 मार्च को कोलकाता के इर्डन गॉर्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसका टॉस 7 बजे होगा. वही मुकाबला 7.30 बजे से खेला जाएगा.
टीवी पर यहां देख पाएंगे लाइव
केकेआर और आरसीबी का मैच फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स (STAR SPORTS) पर देख सकेंगे. इस मुकाबले को कई भाषों में प्रसारित किया जाएगा.
यहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग
KKR और RCB का मैच जियो हॉटस्टार( JIO HOTSTAR) पर स्ट्रीम किया जाएगा. इस पर फैंस लगभग 10 भाषों में मुकाबलें का मजा ले सकते हैं. मगर इस सीजन मैच देखने के लिए फैंस को अपनी जेब ढीली करनी होगी. बिना सब्सक्रिप्शन लिए सिर्फ 5 मिनट ही मैच देख पाएंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वाड
अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वाड
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IPL 2025: कब और कहां देख पाएंगे KKR VS RCB का मुकाबला, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल