आईपीएल (IPL) का क्रेज दुनियाभर में ऐसा होता है. जैसे मानों 2 महीने तक कोई त्योहार चल रहा हो. फैंस इस लीग का इंतजार पूरे सालभर करते हैं. लेकिन जल्द उनका इंतजार खत्म हो जाएगा. क्योंकि 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में मैदान पर जंग देखने को मिलेगी. 

जो कोलकाता के ईडन गॉर्डन स्टेडियम में 22 मार्च को खेली जाएगी. हम आपको इस मुकाबले से पहले ये बताएंगे कि आखिर किस टीम का पलड़ा हेड टू हेड में भारी रहा है. 

केकेआर और आरसीबी का हेड टू हेड रिकॉर्ड 

अबतक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 34 मैच खेले गए हैं. जिसमें केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. उन्होंने कोलकाता को 20 मैचों में जीत मिली है. वही आरसीबी के खाते में सिर्फ 14 मैच गए हैं. 

वही ईडन गॉर्डन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए हैं. जिसमें केकेआर 8-4 के आंकड़ों के साथ बाजी मार लेता है. 

पिछले 5 मैचों में कैसा रहा है हाल 

आईपीएल में पिछले कुछ सालों में आरसीबी का केकेआर के खिलाफ बुरा हाल रहा है. अगर हम दोनों टीमें के पिछले 5 मैचों पर नजर डाले.

तो उसमें 4 मैचों में केकेआर और सिर्फ 1 मुकाबले में आरसीबी को जीत मिली है. जोकि आरसीबी के मनोबल को कम कर सकती है. 

रहाणे के कंधे पर ट्रॉफी बचाने की जिम्मेदारी

आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीता था. उनको केकेआर ने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था.

जिसके बाद नीलामी में अजिक्य रहाणे को खरीदा और उनके हाथों में टीम की कमान सौंप दी. ऐसे में अब रहाणे के ऊपर आईपीएल ट्रॉफी को अपने पास बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
KKR VS RCB Head To Head Records in ipl history kolkata knight riders vs royal challengers bengaluru virat kohli ajinkya rahane
Short Title
केकेआर और आरसीबी के बीच होगी जंग! देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KKR VS RCB ipl 2025
Date updated
Date published
Home Title

KKR VS RCB Head To Head Records: केकेआर और आरसीबी के बीच होगी जंग! देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

Word Count
321
Author Type
Author
SNIPS Summary
KKR VS RCB Head To Head Record: आईपीएल 2025 का ओपनिंग मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा. दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत करना चाहेगी.