आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा. सीएसके पहले ही सीजन से बाहर हो गई है. लेकिन अगर टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है, तो केकेआर को अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीतने होंगे. ऐसे में सीएसके केकेआर के लिए रास्ते का कांटा बन सकती है. केकेआर और सीएसके के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. आइए जानते हैं कि ईडन गार्डन की पिच से किसे साथ मिलेगा. यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसका बोलबाला रहता है.
केकेआर वर्सेस सीएसके मैच के ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच सपाट है और उछाल भरी है. इसी वजह से यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबाज इस मैदान पर आसानी से शॉर्ट लगाता है, जिससे काफी हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने के मिलते हैं. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे पिच धीमी हो जाती है और स्पिनर्स हावी होने लगते हैं. इस मैदान पर टॉस अहम भुमिका निभा सकता है.
केकेआर और सीएसके के हेड टू हेड आंकड़े
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके ने 19 मैच जीते हैं. वहीं कोलकाता ने 11 मुकाबले जीते हैं. हालांकि एक मैच बेनतीजा भी रहा है. चेन्नई का पलड़ा कोलकाता पर भारी नजर आ रहा है. लेकिन इस बार केकेआर सीएसके पर भारी पड़ सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिटी सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मूइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारखंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया.
चेन्नई सुपर किंग्स
एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल और मथीशा पथिराना.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

KKR vs CSK Pitch Report
ईडन गार्डन में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका होगा दबदबा, जानें कैसी है पिच रिपोर्ट