इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जम्मू एंड कश्मीर के पहलगाम इलाके में आंतकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई है. जिसपर भारतीय सेना ने आंतकवादियों पर कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान में 9 आंतकी ठिकानों को निशाना बनाया था. जिसमें कुछ हमले पीओके में भी किए गए थे. इंग्लैंड के खिलाड़ी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में उनके माता-पिता भी मौजूद थे.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था. इस दौरान मोईन अली भारत में मौजूद थे. वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. लेकिन दोबारा शुरु हुए आईपीएल में मोईन अली केकेआर से नहीं जुड़े हैं.
मोईन अली ने किया बड़ा खुलासा
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने एक पॉडकास्ट में बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के तनाव पर बयान दिया. जिसमें मोईन ने कहा कि मेरे माता-पिता उस समय पीओके में मौजूद थे.
Moeen Ali said his parents were in PoK during India's Operation Sindoor strikes.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) May 19, 2025
"They were just about an hour away from where the strikes happened in the POK,it was crazy." pic.twitter.com/zFZXxJoT5o
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में शायद जहां हमले हुए थे. वहा से सिर्फ 1 घंटे की दूरी पर मेरे माता-पिता थे. ये पूरी तरह से पागलपन भरा था. मगर किस्मत से उन्हें उसी दिन की आखिरी फ्लाइट मिल गई. जिसकी वजह से वो वहां से निकल आए.
मोईन अली के लिए अच्छा नहीं रहा आईपीएल
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मोईन अली को बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था. उनको इस सीजन में 6 मैच में खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्होने मात्र 6 विकेट लिए. वही बल्ले से मोईन ने सिर्फ 5 रन बनाए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पीओके में थे मोईन अली के माता-पिता, क्रिकेटर ने खुद किया खुलासा