भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी लीग मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. जहां न्यूजीलैंड ने गजब फील्डिंग का मुजायारा पेश किया. पहले ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली का उड़ते हुए कैच पकड़ा.
उसके बाद केन विलियमसन ने अपनी फील्डिंग से कमाल कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. केन मामा ने पहले अक्षर पटेल का एक हाथ से कैच लिया. जिसके बाद रविंद्र जडेजा का ऐसा कैच पकड़ा. जिसका विश्वास स्टेडियम में मौजूद फैंस को भी नहीं हुआ.
लेफ्ट और राइट दोनों तरफ केन ने लगाई छंलाग
भारत के खिलाफ मैच में फैंस ग्लेन फिलिप्स के कैच को भुला नहीं पाए थे कि इसी बीच केन विलियमसन ने अपनी कैच सबको हैरान कर दिया. मैच के 46वें ओवर में मैट हेनरी बॉलिंग कर रहे थे. जडेजा ने प्वाइंट की ओर शॉट खेला. जिसके बीच में केन विलियमसन आ गए.
Another brilliant catch by Kane Williamson brings the quickfire 42(61) by Axar Patel to an end. #INDvNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/BWzDodcte0
— PTV Sports (@PTVSp0rts) March 2, 2025
केन ने अपनी बायी ओर गजब का डाइव लगाया और हवा में रहते हुए बांए हाथ से कैच पकड़ा. विलियमसन ने कैच पकड़ने के लिए सिर्फ एक हाथ का इस्तेमाल किया.
Kane Williamson🤯 #INDvsNZ pic.twitter.com/Tb7PlpRVRa
— Spidey (@GabbarSing31143) March 2, 2025
इसके पहले केन विलियमसन ने अक्षर पटेल का शानदार कैच लिया था. जिसमें उन्होंने एक हाथ से कैच लिया था.
न्यूजीलैंड के सामने 250 रनों का टारगेट
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट लेकर 249 रन बनाए. जिसमें श्रेयस अय्यर के बल्ले से सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी देखने को मिली. वही हार्दिक पांड्या ने 45 रन और अक्षर पटेल ने 42 रनों की अहम पारी खेली.
वही न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 5 विकेट झटके. जबकि रचिन रविंद्र,विलियम ओ रुर्क,काइल जेमीसन, मिचेल सैटनर के खाते में 1-1 विकेट आए
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs NZ: लेफ्ट और राइट - केन विलियमसन के दो हाथों ने अक्षर पटेल और रविन्द्र जडेजा को दिखाया बाहर का रास्ता