मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह पहले 4 मैच में बाहर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने एमआई के 5वें मैच में टीम का हिस्सा बने. जिसके बाद मुंबई जीत के पटरी पर वापस लौट आई. बुमराह के आने के बाद एमआई ने पिछले 7 मुकाबलों में से 6 मैच में जीत दर्ज की है. जिसमें जसप्रीत की सबसे अहम भूमिका रही है.

राजस्थान के खिलाफ भी उनका जादू देखने को मिला. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. बुमराह की गेंदबाजी के ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट फैन हो गए. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी का डॉन ब्रैडमैन तक बता दिया है. 

यहां भी खबर पढ़े- IPL 2025 Playoffs Scenario: CSK और RR बाहर, रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस; जानें टॉप-4 में कौन-सी टीमों को मिलेगी जगह

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के फैन बने गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज से बातचीत में बोले कि जसप्रीत बुमराह शायद अब तक के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं. जब आप आंकड़ों और अलग-अलग परिस्थितियों पर नजर डालते हैं. जिसमें उन्हें अपने कौशल का प्रदर्शन करना होता है. 

तो मुझे लगता है कि आप सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के आंकड़ों की तुलना उनके साथियों से करेंगे, तो वह उनसे काफी आगे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि बुमराह उन सभी परिस्थितियों और पिचों में उस श्रेणी में आते हैं. जिन पर आपको गेंदबाजी करनी होती है. वह अपने आस-पास के साथियों से काफी आगे हैं. इसलिए यह बताता है कि हम वास्तव में महानता देख रहे हैं. 

आईपीएल 2025 में कैसा रहा है बुमराह का प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में अबतक 7 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं. वही इस दौरान बुमराह की इकॉनॉमी 6.96 की रही है. इस सीजन में जसप्रीत अबतक 69 डॉट बॉल भी डाल चुके हैं. जोकि उनके गेंदबाजी के क्लास को दिखता है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Jasprit Bumrah is the Don Bradman of bowling, adam gilchrist big statement
Short Title
गेंदबाजी का डॉन ब्रैडमैन है भारत का ये स्टार खिलाड़ी, गिलक्रिस्ट ने किया दावा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Adam Gilchrist ipl 2025
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: गेंदबाजी का डॉन ब्रैडमैन है भारत का ये स्टार खिलाड़ी, एडम गिलक्रिस्ट ने किया दावा

Word Count
336
Author Type
Author
SNIPS Summary
क्रिकेट के दुनिया में 100 के औसत के साथ संन्यास लेने वाले एकमात्र क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने उनकी तुलना जसप्रीत बुमराह से कर दी है. जो आईपीएल 2025 में अपना धमाल मचा रहे हैं.