आईपीएल 2025(IPL 2025) का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया. जिसमें हैदराबाद ने बड़े आसानी से राजस्थान को 44 रन से मात दे दी. इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने और कई टूट भी गए. जिसमें आईपीएल में सबसे महंगे गेंदबाज का रिकॉर्ड भी बना. जो जोफ्रा आर्चर(Jofra Archer) के नाम दर्ज हो गया है. इससे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम था.
जोफ्रा आर्चर काफी लंबे समय के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आए. उनको मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने खूब कूटा. जोफ्रा ने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 76 रन खर्च कर दिए. इसके पहले मोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रन लुटाए थे.
हैदराबाद के गेंदबाजों ने जमकर ली खबर
इंग्लैंड के तेज गेदंबाज जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग तब लेकर आए. जब हैदराबाद के चार ओवरों में 55 रन बन चुके थे. उनके पहले ओवर में ही ट्रेविस हेड ने 23 रन मारे. आईपीएल में आर्चर की वापसी हेड ने खराब कर दी.
वही हेड के आउट होने के बाद भी आर्चर की किस्मत नहीं बदली. क्योंकि इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने उन्हें छह और चौके और तीन छक्के लगाकर आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज की लिस्ट में टॉप पर पहुंचा दिया.
आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज
0/76 - जोफ़्रा आर्चर (RR) बनाम SRH, हैदराबाद, 2025
0/73 - मोहित शर्मा (GT) बनाम DC, दिल्ली, 2024
0/70 - बेसिल थम्पी (SRH) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2018
0/69 - यश दयाल (GT) बनाम KKR, अहमदाबाद, 2023
1/68 - रीस टॉपले (RCB) बनाम SRH, बेंगलुरु, 2024
1/68 - ल्यूक वुड (MI) बनाम DC, दिल्ली, 2024
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज, जोफ्रा आर्चर के नाम बन गया अनचाहा रिकॉर्ड