सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन हर साल आईपीएल (IPL) में अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. ऑक्शन हो या टीम मीटिंग उनके लुक और खूबसूरती की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा होती है. काव्या मारन के रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है. अब खबर है कि वह देश के सबसे महंगे संगीतकारों में से एक अनिरुद्ध रविचंदर को सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन डेट कर रही हैं. कहा जा रहा है कि दोनों रिलेशन में हैं, लेकिन फिलहाल कपल इसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने से बचना चाहता है. अगर डेटिंग की इन खबरों में वाकई सच्चाई है, तो काव्या अपने दुश्मन के ही प्यार में पड़ गई हैं. दरअसल रविचंदर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करते हैं और इस टीम का एन्थम भी उन्होंने ही बनाया है. 

कौन हैं काव्या मारन के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अनिरुद्ध

काव्या मारन के बारे में कहा जा रहा है कि वह संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर को डेट कर रही हैं. कहा जा रहा है कि दोनों कमिटेड हैं और चेन्नई में कई बार इन्हें हाई प्रोफाइल लोकेशन पर साथ देखा गया है. अनिरुद्ध भारत के लोकप्रिय संगीतकारों में से हैं. उन्होंने ही चेन्नई सुपर किंग्स का एंथम बनाया है. इसके अलावा, सुपरहिट फिल्मों लियो, जवान समेत और कई फिल्मों में संगीत दे चुके हैं. अनिरुद्ध देश के सबसे मंहगे सिंगर-कंपोजर में शुमार किया जाता है. वह एक शो के करोड़ों रुपये चार्ज किए जाते हैं. इसके अलावा, अनिरुद्ध चेन्नई सुपर किंग्स के सपोर्टर हैं और वह कई बार चेपॉक स्टेडियम में भी नजर आ चुके हैं.


यह भी पढ़ें: IPL में कौन भरता है जुर्माने की रकम- खिलाड़ी या फ्रेंचाइजी?


काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन हैं जबकि अनिरुद्ध सीएसके से जुड़े हुए हैं. इस तरह से क्रिकेट के मैदान पर दोनों एक दूसरे के दुश्मन हैं. अनिरुद्ध कई बार कह चुके हैं कि वह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने धोनी को ध्यान में रखकर हुकूम गाना बनाया था. जेलर फिल्म का यह गाना चेपॉक में हमेशा धोनी की एंट्री पर बजता है. अनिरुद्ध को पहली वाई दिस कोलावरी डी गाने की वजह से लोकप्रियता मिली थी. फिलहाल वह साउथ के सबसे महंगे संगीतकार हैं. पूरी दुनिया में उनके स्टेज शो होते रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Mumbai Indians के लिए बोझ बनते जा रहे हैं रोहित शर्मा? 16 करोड़ की सैलरी के बदले परफॉर्मेंस में डब्बा गोल 


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IPL 2025 who is kavya maran dating know truth of relationship rumours with anirudh ravichander CSK vs srh
Short Title
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन Kavya Maran को हो गया है अपने दुश्मन से प्यार, जाने
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kavya maran dating anirudha ravichander
Caption

कौन हैं काव्या मारन के सिंगर बॉयफ्रेंड?

Date updated
Date published
Home Title

सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन Kavya Maran को हो गया है अपने दुश्मन से प्यार, जानें किसने जीता IPL ब्यूटी का दिल 
 

Word Count
415
Author Type
Author