सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2025 के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी. अब गुरुवार को उसका मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा. एलएसजी को मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने विकेट से हरा दिया था. हालांकि, लखनऊ ने 210 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन तब भी उसे जीत नहीं मिल सकी. 27 मार्च को होने वाले मैच में लखनऊ जायंट्स पटरी पर लौटने का प्रयास करेगी. हालांकि क्या आंकड़े एलएसजी का साथ दे रहे हैं?
पिछले मैच में गेंदबाजी LSG के लिए कमजोर कड़ी साबित हुई थी. पावरप्ले में शार्दुल ठाकुर द्वारा दोहरे झटके दिए जाने के बावजूद लखनऊ मौके को भुना नहीं पाई. लेकिन हैदराबाद में एक बार फिर एलएसजी को शार्दुल से आस होगी. शार्दुल ने विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को 6 टी20 पारियों में 2 बार अपना शिकार बनाया है और अभिषेक इस दौरान शार्दुल के खिलाफ 12.5 की औसत और 114 के स्ट्राइक रेट से 25 रन ही बना पाए हैं.
हालांकि, अगर अभिषेक शार्दुल के जाल में फंस भी जाते हैं तब भी एसआरएच के पास ट्रैविस हेड जैसा आक्रामक बल्लेबाज मौजूद है. हेड की काट के रूप में आवेश खान LSG के लिए कारगर विकल्प साबित हो सकते हैं, जो कि फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद एलएसजी के दल के साथ जुड़ चुके हैं और गुरुवार को उनके चयन के लिए उपलब्ध रहने की भी उम्मीद है. आवेश चार टी20 पारियों में दो बार हेड को अपना शिकार बना चुके हैं.
ईशान के लिए बिश्नोई को संभालना होगा मोर्चा
शार्दुल ठाकुर का तोड़ पिछले मैच के शतकवीर इशान किशन के पास है, जिन्होंने 7 पारियों में 190 के स्ट्राइक रेट से उनके खिलाफ 57 रन बनाए थे. शार्दुल एक बार भी किशन को आउट नहीं कर सके हैं. अगर ईशान किशन एक बार फिर क्रीज पर जम गए तो LSG के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. फिर ईशान को पवेलियन का रास्ता दिखाने की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई की होगी, जो 7 पारियों में 4 बार किशन को अपना शिकार बना चुके हैं. बिश्नोई के खिलाफ किशन का स्ट्राइक रेट महज 92 का है
पूरन और मिलर बन सकते हैं खतरा
लखनऊ सुपर जायंट्स के बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने दिल्ली के खिलाफ 75 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम के लिए एक बड़े स्कोर की आधारशिला रखी थी. SRH के गेंदबाजों के खिलाफ पूरन के आंकड़े भी प्रभावशाली हैं. एसआरएच के लिए पहले मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले हर्षल पटेल के खिलाफ पूरन ने 7 पारियों में 159 के स्ट्राइक रेट से 73 रन जड़े हैं. वहीं एक बार हर्षल ने उनका शिकार भी किया है.
वहीं, डेविड मिलर ने भी हर्षल की जमकर खबर ली है. 12 टी20 पारियों में मिलर ने 168 के स्ट्राइक के साथ हर्षल के खिलाफ 109 रन बनाए और दो बार हर्षल को सफलता हाथ लगी है. हर्षल मुख्य रूप से मध्य और डैथ ओवर में गेंदबाजी करते हैं और खेल के इस चरण में पूरन और मिलर के हाथ में बल्ला होता है. ऐसे में हर्षल के खिलाफ यह दोनों बल्लेबाज अपने पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को भुनाना चाहेंगे.
जम्पा के पास है पूरन और मिलर का तोड़
आरआर के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में एसआरएच ने एडम जम्पा को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया लेकिन वह खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. हालांकि, एलएसजी के खिलाफ जम्पा एसआरएच के लिए कारगर हथियार साबित हो सकते हैं, क्योंकि जम्पा के पास ऋषभ पंत, पूरन और मिलर की बाएं हाथ की तिकड़ी का तोड़ है. जम्पा ने पूरन को 8 टी20 पारियों में दो बार पवेलियन की राह दिखाई है और पूरन के बल्ले से सिर्फ 106 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं.
वहीं, जम्पा ने पंत को 6 पारियों में 2 बार और मिलर को छह पारियों में तीन बार आउट किया है. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस भी सात पारियों में दो बार मिलर को अपना शिकार बना चुके हैं और मिलर उनकी गेंदों पर सिर्फ 84 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उनके कई तेज गेंदबाज चोटिल हैं और मोहसिन खान तो बाहर ही हो गए हैं. ऐसे में उनके सामने एक समस्या तेज गेंदबाजी जरूर होगी. क्योंकि शार्दुल ठाकुर के अलावा कोई बड़ा नाम इस टीम में तेज गेंदबाजी में शामिल नहीं है.
संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स : 1 एडन मारक्रम, 2 मिचेल मार्श*, 3 निकोलस पूरन*, 4 ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), 5 आयुष बदौनी, 6 डेविड मिलर*, 7 शार्दुल ठाकुर, 8 शहबाज अहमद, 9 रवि बिश्नोई, 10 प्रिंस यादव, 11 दिग्वेश राठी, 12 आकाश सिंह.
सनराइजर्स हैदराबाद : 1 अभिषेक शर्मा, 2 ट्रेविस हेड, 3 इशान किशन, 4 नीतीश कुमार रेड्डी, 5 हेनरिक क्लासेन, 6 अनिकेत वर्मा, 7 अभिनव मनोहर, 8 पैट कमिंस, 9 सिमरजीत सिंह, 10 हर्षल पटेल, 11 मोहम्मद शमी, 12 जयदेव उनादकट.
(With PTI inputs)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025 SRH vs LSG
IPL 2025: Travishek की रफ्तार थामेंगे शार्दुल और आवेश? जानें SRH और LSG के बीच क्यों मानी जा रही कांटे टक्कर