आईपीएल 2025 (IPL 2025) की रोमांचक शुरुआत हो चुकी है. रविवार को दो अहम मैच खेले जाने हैं और फैंस इनके लिए बहुत रोमांचित हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच (CSK Vs MI) इस सीजन का तीसरा मैच होगा.दोनों ही टीमों का यह इस साल का पहला मुकाबला है. मैच चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. फैंस महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को खेलते देखने के लिए उत्साहित हैं. हालांकि, मौसम की वजह से इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. चेन्नई में बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. बारिश की वजह से अगर मुकाबला रद्द होता है, तो फैंस को अपने सुपरस्टार खिलाड़ियों को पहला मैच खेलते देखने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.
IPL का क्लासिक मुकाबला माना जाता है CSK Vs MI
आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दोनों ही सबसे सफल टीमें हैं. दोनों टीमों ने 5 बार खिताब जीता है. इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले केो 'एल क्लासिको' कहा जाता है. दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले हर सीजन में व्यूअरशिप के लिहाज से रिकॉर्डतोड़ रहा है. अगर यह मैच रद्द होता है, तो फैंस को काफी निराशा होगी. चेन्नई की टीम में महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा जैसे स्टार्स हैं. दूसरी ओर मुंबई की टीम में सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी शुमार हैं. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी इसका ट्रेंड नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: जमकर हिंदी विरोध करें Stalin, अगले 2 महीनों तक Tamil Nadu को अपने इशारों पर नचाएगा ये शख्स...
MI vs CSK मैच से पहले जान लें चेन्नई का मौसम
चेन्नई और मुंबई के बीच होने वाले रोमांचक मैच में बारिश की वजह से बाधा बन सकती है. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई में रविवार को 80% तक बारिश की आशंका है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि मैच के दौरान बारिश की आशंका 20% तक ही है. अगर बारिश की वजह से आउटफील्ड गीली होती है, तो मैच तय समय से देरी से शुरू हो सकता है. रविवार को चेन्नई का तापमान 27 से 33 डिग्री तक रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने कोहली को किया इग्नोर, नहीं मिलाया हाथ; वायरल हुआ Video
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CSK Vs MI मुकाबले पर बारिश का संकट
MI Vs CSK: मुंबई और चेन्नई के बीच मैच पर गहराया संकट, धोनी फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ीं