भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था. वहीं अब आईपीएल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अगर भारतीय सरकार से हरी झंडी मिलती है, तो इसी महीने दोबारा आईपीएल शुरू हो सकता है, जिसके लिए बीसीसीआई ने अपला प्लान बी भी तैयार कर लिया है. आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले तीन वेन्यू पर खेला जा सकता है. आइए जानते हैं कि बीसीसीआई का प्लान क्या है.

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसआई ने प्लान बनाया है कि आईपीएल 2025 के बचे हुए सभी मैच तीन वेन्यू पर खेला जा सकता है. बीसीसीआई ने बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में मुकाबले करवाने की सोच रही है. हालांकि हालातों को देखते हुए टूर्नामेंट दोबारा जल्दी शुरू करना काफी मुश्किल लग रहा है. 

आईपीएल की टीमें उम्मीद कर रही हैं कि आईपीएल मई के आखिरी तक दोबारा शुरू होता है. तो ज्यादातक विदेशी खिलाड़ी वापस आ सकते हैं. लेकिन अगर 25 मई के बाद टूर्नामेंट शुरू होता है, तो विदेशी खिलाड़ियों को वापस आना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि फिर विदेशी खिलाड़ियों को बाइलेटरल सीरीज खेलनी होगी और तो और जून के महीने में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबला खेला जाना है. 

अब तक कितने हुए मुकाबले

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में कुल 57 मैच पूरे खेले जा चुके हैं. जबकि 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था, जो पहली पारी के शुरुआती 10 ओवरों के बाद रोकना पड़ा. हालांकि अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि ये मैच दोबारा खेला जाएगा या नहीं. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द भारत-पाकिस्तान की टेंशन खत्म हो और आईपीएल दोबारा शुरू हो. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
ipl 2025 latest updates bcci plan b revealed next match venue Bengaluru Hyderabad Chennai know whole details
Short Title
IPL 2025: इन तीन शहरों में होंगे आईपीएल के बचे हुए मुकाबले!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2025
Caption

IPL 2025

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: इन तीन शहरों में होंगे आईपीएल के बचे हुए मुकाबले! BCCI ने तैयार किया अपना प्लान बी
 

Word Count
315
Author Type
Author
SNIPS Summary
IPL 2025 Updates: आईपीएल 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बीसीसीआई रिशेड्यूल के लिए प्लान बी बना लिया है.