आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा. केकेआर के लिए करो या मरो मुकाबला होने वाला है. जबकि सीएसके आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी. लेकिन अब सीएसके फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल, सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का ईडन गार्डन में आखिरी मुकाबला हो सकता है. धोनी आईपीएल से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं.
आईपीएल से रिटायरमेंट ले सकते हैं धोनी?
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के आईपीएल करियर का लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है. 43 साल के धोनी इस सीजन बतौर अनकैप्ड प्लेयर खेल रहे हैं. दरअसल, धोनी मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नहीं आते हैं. लेकिन अगर वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते हैं, तो वो अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि केकेआर और सीएसके मैच से पहले दोनों टीमें मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है.
वहीं लोगों का मानना है कि ईडन गार्डन में एमएस धोनी का आखिरी मुकाबला हो सकता है. उसके बाद वो आईपीएस से भी संन्यास ले सकते हैं. धोनी से टेस्ट में 2014 में संन्यास ले लिया था. जबकि 2020 में टी20 और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन उसके बाद से वो आईपीएल में नजर आते थे. लेकिन अब वो आईपीएल को भी अलविदा बोल सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अब तक काफी खराब प्रदर्शन किया है. सीएसके आईपीएल से बाहर होने वाली पहली टीम भी है. टीम ने 11 मैचों में सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं. हालांकि टीम को 9 मुकाबला में करारी शिकस्त मिली है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IPL 2025-एमएस धोनी
कोलकाता के खिलाफ MS Dhoni कर सकते हैं बड़ा ऐलान, KKR vs CSK मैच हो सकता है आखिरी