आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शनिवार का दिन सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहा. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदाराबाद के सामने 246 रन का लक्ष्य रखा था. सनराइजर्स का सफर आईपीएल 2025 में निराशाजनक ही रहा है और टीम के लिए जीत बेहद मुश्किल लग रही थी. हालांकि, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी ने टीम को न सिर्फ जीत दिलाई, बल्कि आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा चेज का रिकॉर्ड भी बनाया है. अभिषेक शर्मा की तूफानी शतकीय पारी ने पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा का भी दिल जीत लिया. उन्होंने मैच के बाद अभिषेक शर्मा के स्टाइल में सेलिब्रेशन किया और उन्हें बधाई देती नजर आईं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी उन्होंने अभिषेक की तारीफ की है. सोशल मीडिया पर प्रीति और अभिषेक की तस्वीर वायरल हो रही है. 

अभिषेक शर्मा को बधाई देने पहुंची प्रीति जिंटा 

प्रीति जिंटा आईपीएल में पंजाब किंग्स की मालकिन हैं और मैच के दौरान वह अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचती हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को करारी शिकस्त दी, लेकिन डिंपल ब्यूटी विरोधी टीम के शानदार खेल की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सकीं. अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ  256.36 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 141 रन बनाए थे. उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अपनी पारी के दौरान  10 छक्के और 14 चौके लगाए थे. शतक लगाने के बाद अपने सिग्नेचर स्टाइल एल (L) में सेलिब्रेट करते कैमरे पर नजर आए थे. मैच के बाद प्रीति मैदान पर उनसे मिलने पहुंची और इस दौरान वह भी एल सिंबल बनाती नजर आईं. 

सोशल मीडिया पर भी की तारीफ 

प्रीति जिंटा ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन अभिषेक शर्मा के नाम रहा है. क्या तूफानी और बेखौफ अंदाज में उन्होंने बैटिंग की और अपनी टीम को जीत दिलाई. सोशल मीडिया पर यूजर्स प्रीति की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने खेल भावना का परिचय दिया है.  

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
IPL 2025 https preity zinta congratulated abhishek sharma century celebration in l style during srh vs pbks match highlights
Short Title
टीम को मिली करारी हार लेकिन शतकवीर अभिषेक शर्मा पर आया डिंपल ब्यूटी प्रीति जिंटा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
preity zinta congratulated abhishek sharma
Caption

प्रीति जिंटा ने दी अभिषेक शर्मा को दी बधाई 

Date updated
Date published
Home Title

टीम को मिली करारी हार लेकिन शतकवीर अभिषेक शर्मा पर आया डिंपल ब्यूटी प्रीति जिंटा का दिल, मैच के बाद कुछ यूं दी बधाई
 

Word Count
368
Author Type
Author