आईपीएल 2025 के शुरु होने में अब 10 दिन से भी कम समय बचा हुआ है. सभी टीमें अपनी तैयारी में पूरी शिद्दत के साथ जुट गई है. गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स भी खूब मेहनत कर रही है. पिछली बार टीम को ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर, मिचेल स्टार्क और फिल साल्ट इस सीजन केकेआर का हिस्सा नहीं हैं. मगर इसके बावजूद पेपर पर टीम मजबूत नजर आ रही है. क्योंकि उन्होंने अपने कोर को ऑक्शन में भी जाने नहीं दिया.

आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर के लिए कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. मगर उनको कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई. बल्कि अजिक्य रहाणे को ये काम सौंपा गया है. जिनके पास कप्तानी का खूब सारा अनुभव मौजूद है. 

क्या है केकेआर का मजबूत पक्ष 

कोलकाता नाइट राइडर्स का मजबूत पक्ष उनकी बल्लेबाजी और स्पिन विभाग है. जिसमें केकेआर का पास भरपूर अनुभव मौजूद है. क्विटंन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज टीम में मौजूद हैं. जो दिन होने पर किसी भी टीम का काम बिगाड़ सकते हैं. 

वही स्पिन गेंदबाजी में सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और मयंक मारकंडे मौजूद है. जिसमें वरुण और सुनील को खेलना बड़े- बड़े बल्लेबाजों के लिए काफी कठिन हैं. वही पिछले सीजन चक्रवर्ती ने 21 और नारायण ने 17 विकेट लिए थे. जिसकी वजह से केकेआर तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत सकी. 

तेज गेंदबाजी में अनुभव की कमी 

कोलकाता नाइट राइजडर्स की आईपीएल 2025 में सबसे बड़ी कमजोर ये है कि उनके तेज गेंदबाजों के पास अनुभव ज्यादा नहीं है. स्पेंसर जॉनसन, उमरान मालिक, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा जैसे युवा गेंदबाज हैं. वही एनरिक नॉर्टजे के पास अनुभव है. मगर आईपीएल के पिछले 2 सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. जोकि केकेआर की एक कमजोर कड़ी हो सकती है. 


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IPL 2025 Hopes are retain for title KKR strengths and weakness
Short Title
ताबड़तोड़ बल्लेबाजों की आर्मी, स्पिनर भी बेमिसाल; क्या KKR चौथी बार जीतेगी खिताब
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kkr
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: ताबड़तोड़ बल्लेबाजों की आर्मी, स्पिनर भी बेमिसाल; क्या KKR चौथी बार जीतेगी खिताब?

Word Count
328
Author Type
Author
SNIPS Summary
KKR Strengths and Weakness: आईपीएल 2025 के शुरु होने पर बस चंद दिनों का समय बचा हुआ है. जिसकी तैयारी में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स जुटी हुई है.