आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच 30 अप्रैल को मुकाबला खेला गया था. उस मैच में पंजाब किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की थी. लेकिन इस मैच के बाद सीएसके गेंदबाज खलील अहमद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग और उनकी फैमिली से मिलने पहुंचे हैं. वहीं अब खलील का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. खलील से मिलने के बाद रिकी पोंटिंग की फैमिली खुशी से झूम उठी.
सीएसके ने शेयर की वीडियो
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खलील अहमद रिकी पोंटिंग की फैमिली से मिलने पहुंचते हैं. सीएसके ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,रिकी की फैमिली और उनके पसंदीदा खलील ब्रो. एक बार फिर मिले. खलील ने पोंटिंग की वाइफ और बेटी समेत पूरे परिवार से मुलाकात की और उनका परिवार भी खलील से मिलने के बाद काफी खुश नजर आ रहा था.
Ricky’s fam + their fav Khaleel bro = Reunited 💛🫂 #CSKvPBKS #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/DM7TeYMgpf
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 1, 2025
खलील-पोंटिंग के बीच है खास कनेक्शन
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने खलील को 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले वो पिछले तीन सालों तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले हैं. उस दौरान रिकी पोंटिंग दिल्ली के हेड कोच हुआ करते थे. इसी वजह से खलील और पोंटिंग की फैमिली के बीच खास रिश्ता बन गया. इसका सबूत आप वीडियो में देख सकते हैं, जिस तरह से उनकी फैमिली खलील से मिल रही है. इससे आप सोच सकते हैं कि इन लोगों के बीच खास रिश्ता बन गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

खलील अहमद
Khaleel Ahmad का Ricky Ponting की फैमिली से है खास कनेक्शन, गेंदबाज से मिलने के बाद झूम उठा परिवार-Video