जानकारी सामने आई हैं. आईपीएल 2025 में क्रिकेटिंग जगत के दिग्गज कमेंन्ट्री बॉक्स में नजर आएंगे. जिसमें सुनील गावस्कर से लेकर हरभजन सिंह तक का नाम शामिल है. वही अंग्रेजी में मैथ्यू हेडन से लेकर माइकल क्लार्क जैसे क्रिकेटर धूम मचाएंगे.
अब सारे खिलाड़ी एक ही बॉडकास्टर के लिए काम करेंगे. क्योंकि आईपीएल से पहले जियो सिनेमा और हॉटस्टार का मर्जर हो गया. जिसकी वजह से फैंस अब जियोहॉटस्टर पर आईपीएल के मुकाबलें देखेंगे. आइए देखें कमेंटेटर की पूरी लिस्ट?
अंग्रेजी कमेंटेटर्स
सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन, माइकल क्लार्क, संजय मांजरेकर, आरोन फिंच, इयान बिशप, निक नाइट, साइमन कैटिच, डैनी मॉरिसन, क्रिस मॉरिस, सैमुअल बद्री, केटी मार्टिन, ग्रीम स्वान, दीप दासगुप्ता, हर्षा भोगले, मपुमेलेलो मबांग्वा, अंजुम चोपड़ा, मुरली कार्तिक, डब्ल्यूवी रमन, नताली जर्मनोस, डेरेन गंगा, मार्क हॉवर्ड, रोहन गावस्कर
हिंदी कमेंटेटर्स
हरभजन सिंह, इरफान पठान, अंबाती रायडू, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, वरुण आरोन, मिताली राज, मोहम्मद कैफ, संजय मांजरेकर, इमरान ताहिर, वसीम जाफर, गुरकीरत मान, उन्मुक्त चंद, विवेक राजदान, रजत भाटिया, दीप दासगुप्ता, रमन भनोट, पद्मजीत सहरावर, जतिन सप्रू.
रीजनल भाषाओं के कमेंटेटर्स
तमिल
के श्रीकांत, एस बद्रीनाथ, लक्ष्मीपति बालाजी, मुरली विजय, मुरुगन अश्विन, एन जगदीसन, आरजे बालाजी, यो महेश, मुथुरमन आर, केवी सत्यनारायणन, थिरुश कामिनी, भावना बालकृष्णन, सस्तिका राजेंद्रन
अभिनव मुकुंद, आर श्रीधर, सुधीर श्रीनिवासन, भगवती प्रसाद, विद्युत शिवरामकृष्णन, बाबा अपराजित, बाबा इंद्रजीत, अनिरुद्ध श्रीकांत, केबी अरुण कार्तिक, समीना अनवर, अश्वथ बोबो
तेलुगू
अंबाती रायडू, मिताली राज, एमएसके प्रसाद, वेणुगोपाल राव, टी सुमन, कल्याण कृष्ण डी, ज्ञानेश्वर राव, राकेश देवा रेड्डी, डेनियल मनोहर, शशिकांत अवुलपल्ली, रवि राकले, एम आनंद श्रीकृष्ण, विंध्या मेदपति, गीता भगत
हनुमा विहारी, वेंकटपति राजू, अक्षत रेड्डी, आशीष रेड्डी, संदीप बवानाका, कल्याण कोल्लारापु, आरजे हेमंत, प्रत्युषा, आरजे कौशिक, सुनीता आनंद
हरियाणवी
वीरेंद्र सहवाग, मनविंदर बिसला, सोनू शर्मा, आरजे किसना, रविन कुंडू, प्रीति दहिया
भोजपुरी
रवि किशन, मोहम्मद सैफ, शिवम सिंह, सत्य प्रकाश, गुलाम हुसैन, सौरभ कुमार, विशाल आदित्य सिंह, शालिनी सिंह, सुमित कुमार, आशुतोष अमन
पंजाबी
सरनदीप सिंह, राहुल शर्मा, वीआरवी सिंह, रीतिंदर सिंह सोढ़ी, चेतन शर्मा, सुनील तनेजा, गुरजीत सिंह, बलराज स्याल
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025: ब्रायन लारा से लेकर आकाश चोपड़ा तक, आईपीएल 2025 के कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे ये दिग्गज