आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. जिसके पहले सभी 10 टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. जिसमें 9 भारतीय और 1 विदेशी खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे आखिरी में अपने कप्तान का ऐलान किया.
उन्होंने आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल को ये जिम्मेदारी सौंपी है. इस सीजन 5 टीमों के नए कप्तान नजर आएंगे. वही श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दूसरे टीम के कप्तान बन गए हैं. आइए देखें सभी टीमों के कप्तानों की पूरी लिस्ट?
इन टीमों ने बदले अपने कप्तान
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की टीम ने अपना नया कप्तान बनाया है. अय्यर ने पिछले सीजन में केकेआर को खिताब दिलाया था. मगर अब वो नई टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. वही ऋषभ पंत को एलएसजी ने अपना कप्तान चुना है. जबकि आरसीबी ने रजत पाटीदार और दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को कप्तान बनाया है.
सिर्फ 1 विदेशी करेगा आईपीएल 2025 में कप्तानी
आईपीएल 2025 में सिर्फ पैट कमिंस विदेशी कप्तान होंगे. उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान के रुप में बनाए रखा है. कमिंस की कप्तानी में पिछले सीजन टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी. वही मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइंटस ने अपना कप्तान नहीं बदला है.
IPL 2025 में सभी 10 टीमों के कप्तान
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – ऋतुराज गायकवाड़
- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – ऋषभ पंत
- राजस्थान रॉयल्स (RR) – संजू सैमसन
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – पैट कमिंस (विदेशी)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – रजत पाटीदार
- पंजाब किंग्स (PBKS) – श्रेयस अय्यर
- मुंबई इंडियंस (MI) – हार्दिक पंड्या
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – अजिंक्य रहाणे
- गुजरात टाइटंस (GT) – शुभमन गिल
- दिल्ली कैपिटल्स (DC) – अक्षर पटेल
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025: सभी 10 टीमों के कप्तान तय, सिर्फ 1 विदेशी को मिली कप्तानी, यहां देखें पूरी लिस्ट