भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. जिसके बाद पूरे देश खुशी में झूम उठा. पाकिस्तान के कई क्रिकेटर न्यूजीलैंड को सपोर्ट कर रहे थे. जिनको भारतीय टीम ने गलत साबित कर दिया. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के सेरेमनी में पीसीबी का कोई अधिकारी स्टेज पर नजर नहीं आया. जो सोशल मीडिया पर एक बड़ा विषय बन गया है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने सुनील गावस्कर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक बार गावस्कर ने पाकिस्तान की टीम से बचने के लिए शारजाह से भाग गए थे. अक्सर इंजमाम अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं.
Inzmam ul haq warns Sunil Gavaskar:
— Varun Giri (@Varungiri0) March 8, 2025
"Apni Zuban ko zara sambhal ke istemal karen"
Strong response from Inzmam ul haq for Sunil Gavaskar's claim that even a India-A side can beat current Pakistan team. pic.twitter.com/uTyiAAzncB
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने सुनील गावस्कर के बयान पर पलटवार करते हुए एक टीवी शो में बोले कि भारत ने मैच जीता, उन्होंने अच्छा खेला था. मगर गावस्कर को पुराने आंकड़ों पर एक बार नजर डालनी चाहिए. एक बार वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से बचने के लिए शारजाह छोड़कर भाग गए थे. गावस्कर हमारे बड़े हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. मगर दूसरे देश के बारे में इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. आप अपनी टीम की जितनी चाहें तारीफ कर सकते हैं. लेकिन दूसरी टीमों पर इस तरह की टिप्पणी करना अच्छा नहीं लगता.
पाकिस्तान पर क्या बोले थे सुनील गावस्कर
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक टीवी प्रोग्राम पर कहा था कि भारत की बी टीम भी पाकिस्तान को मात दे सकती है.
मुझे लगता है कि अगर पाकिस्तान का मुकाबला भारत की बी टीम से हो. तो भी उनको मुश्किल का सामना करना होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

इंडिया की जीत पर बौखलाए पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक, कहा शारजाह से भाग खड़े हुए थे गावस्कर