ऑलराउंडर निलाक्षिका सिल्वा के ताबड़तोड़ अर्धशतक पारी की बदौलत श्रीलंका ने एकदिवसीय ट्राई सीरीज महिला में भारत को तीन विकेट से हराकर उसके खिलाफ सात साल में पहली जीत दर्ज की है. 

श्रीलंका की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत है. जिससे वह फाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है. वही भारत को ट्राई सीरीज में पहली हार है. पहले दो मैचों में मिली जीत की बदौलत भारत अब भी फाइनल में जगह बनाने की मजबूत दावेदार है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 275 रन बनाए. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष की 48 गेंद में 58 रन की प्रभावी पारी शामिल है. श्रीलंका ने इसके जवाब में निलाक्षिका की 33 गेंद में तीन छक्कों और पांच चौकों से 56 रन की पारी की बदौलत 49.1 ओवर में सात विकेट पर 278 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.  

निलाक्षिका के आउट होने के बाद अनुष्का संजीवनी (28 गेंद में नाबाद 23) और सुगंधिका कुमारी (20 गेंद में नाबाद 19) ने आठवें विकेट के लिए 39 गेंद में 40 रन की अटूट साझेदारी करके श्रीलंका को जीत दिलाई. लक्ष्य का पीछा करते हुए हसिनी परेरा (27 गेंद पर 22 रन) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन दीप्ति शर्मा के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गईं. हर्षिता समरविक्रम (53) ने विशमी गुणारत्ने (58 गेंद पर 33 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़कर श्रीलंका की पारी को संभाला. 

अरुंधति रेड्डी (55 रन पर एक विकेट) ने विशमी को स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक अमनजोत कौर के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. हर्षिता अर्धशतक पूरा करने के बाद ऑफ स्पिनर प्रतीका रावल (32 रन पर एक विकेट) की गेंद पर अरुंधति को कैच दे बैठीं. उन्होंने 61 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके मारे. कप्तान चामरी अटापट्ट्र (23) और कविशा दिलहारी (35) ने उपयोगी योगदान दिया. लेकिन दोनों को स्नेह राणा (45 रन पर तीन विकेट) ने पवेलियन भेजकर भारत को वापसी दिलाने की कोशिश की मगर सफल नहीं रही. 

इससे पहले रिचा ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़े और वह भारत की ओर से टॉप स्कोरर रही. वही जेमिमा रोड्रिग्स (46 गेंद पर 37 रन), प्रतीका (39 गेंद पर 35 रन), कप्तान हरमनप्रीत कौर (45 गेंद पर 30 रन) और हरलीन देओल (35 गेंद पर 29 रन) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सकीं. 

बादल छाए रहने के कारण चामरी ने टॉस जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. भारत ने अच्छी शुरुआत की लेकिन अपना 50 ओवर का 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहीं उपकप्तान स्मृति मंधाना 28 गेंद पर 18 रन बनाकर रन आउट हो गईं.

सीरीज में लगातार दो अर्धशतक जड़ने वाली प्रतीका फिर से अच्छी लय में दिखीं. हालांकि यह सलामी बल्लेबाज जब बड़े स्कोर की ओर बढ़ती नजर आ रही थी. तब बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रणवीरा की गेंद पर आउट हो गईं. हरलीन देओल ने भी क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बाद कामचलाऊ गेंदबाज देवमी विहंगा की गेंद पर अपना विकेट गंवाया. कप्तान हरमनप्रीत कौर 30 रन बनाकर बाएं हाथ की स्पिनर सुगंधिका कुमारी की गेंद पर आउट हुईं. कप्तान चामरी और सुगंधिका तीन-तीन विकेट लेकर श्रीलंका की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
INDW vs SLW Highlights Sri lanka snatch Last over win From India in Tri Series This Happened For first time in 7 Years
Short Title
IPL के बीच भारत को मिली करारी हार, श्रीलंका ने 3 विकेट से जीता मैच
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SLW VS INDW
Date updated
Date published
Home Title

SLW VS INDW : IPL के बीच भारत को मिली करारी हार, श्रीलंका ने 3 विकेट से जीता मैच

Word Count
555
Author Type
Author
SNIPS Summary
India Women vs Sri Lanka Women: भारतीय महिला टीम को श्रीलंका ने 3 विकेट से धुल चटा दी है. ट्राई सीरीज में भारत को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है.