डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई वनडे और टेस्ट सीरीज भारत के नाम रही. वहीं अब क्रिकेट का डबल मजा आने वाला है क्योंकि 3 अगस्त से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 वनडे मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद में, दूसरा और तीसरा मैच गयाना में और फिर अंतिम दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. टी20 के फॉर्मेट में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज से बड़ी चुनौती मिल सकती है क्योंकि वेस्टइंडीज टीम टी20 में बेहतरीन मानी जाती है.
बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत दोनों ही बोर्ड टी20 सीरीज के लिए टीमों का ऐलान कर चुका है. टीम इंडिया की कमान जहां हार्दिक पांड्या के हाथों में है. वहीं वेस्टइंडीज टीम की अगुवाई रोवमैन पॉवेल करेंगे. टीम इंडिया जहां युवा खिलाड़ियों से लैस है. वहीं वेस्टइंडीज बोर्ड ने अनुभवी खिलाड़ियों को भी जगह दी है जो कि टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें- ये शख्स पिच पर बैठकर लगाता है चौके छक्के, क्रिकेट के लिए ऐसा प्यार देख नम हो जाएंगी आंखें
कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेले जाएंगे. वहीं मुकाबले का टॉस साढ़े 7 बजे होंगे. टी20 सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड और जियो सिनेमा पर कई भाषाओं में उपलब्ध होगी. इसके अलावा लोग डीडी स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण भी देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें- 15 अक्टूबर में नहीं होगा IND vs PAK मैच? जानें मैच को लेकर बड़ा अपडेट
ये रहा टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला टी20- 3 अगस्त, त्रिनिदाद.
- दूसरा टी20- 6 अगस्त, गयाना.
- तीसरा टी20- 8 अगस्त, गयाना.
- चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा.
- पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा.
क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: ईशान किशन (WC), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (VC), संजू सैमसन (WC), हार्दिक पांड्या (C), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें- WI क्रिकेट बोर्ड पर भड़के हार्दिक पंड्या, सुविधाओं की कमी को लेकर जताई नाराजगी
वेस्टइंडीज टीम: रोवमैन पॉवेल (C), काइल मेयर्स (VC), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेड मैक्कॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और ओशाने थॉमस.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टेस्ट और वनडे के बाद अब टी20 में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल