एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है. भारत और पाकिस्तान के मौजूद हालात को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के सभी आयोजनों से हटने का फैसला किया है. बीसीसीआई ने अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप और सितंबर में होने वाले एशिया कप से हटने के अपने फैसले के बारे में एशियन क्रिकेट काउंसिल को सूचित किया है.
एसीसी का नेतृत्व वर्तमान में पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी कर रहे हैं. जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं. हालांकि अभी बीसीसीआई की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
पीसीबी को करारा झटका देने की तैयारी में बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पीसीबी को तगड़ा झटका देने की पूरी तैयारी कर ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने की कोशिश का हिस्सा है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती जिसका आयोजन एसीसी कर रही है.
वही जिसका अध्यक्ष पाकिस्तान का एक मंत्री है. यह देश की भावना है. हमने एसीसी को आगामी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप से हटने के बारे में मौखिक रूप से सूचित कर दिया है. और उनके आयोजनों में हमारी भविष्य की भागीदारी भी रोक दी गई है. हम भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं. इस साल ही भारत को एशिया कप 2025 का आयोजन करना था.
रद्द हो सकता है एशिया कप 2025
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले के बाद एशिया कप 2025 के रद्द होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. ऐसा इसलिए हैं क्योंकि टूर्नामेंट के ज्यादातर स्पॉन्सर और ब्रॉडकास्टर भारत से ही हैं. भारत के नहीं खेलने पर कंपनी को घाटा होगा.
एशिया कप के ब्रॉडकॉस्टिंग राइट इस मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया का पास मौजूद है. साल 2024 में उन्होंने इसके राइट 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था. भारत और पाकिस्तान के मैच नहीं होने पर ब्रॉडकास्टर को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा.
बीसीसीआई सचिव ने किया बड़ा खुलासा
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि आज सुबह से ही हमारे संज्ञान में कुछ ऐसी खबरें आई हैं कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. जो दोनों ही एसीसी के आयोजन हैं. ऐसी खबरों में अभी तक कोई सच्चाई नहीं है.
बीसीसीआई ने आगामी एसीसी आयोजनों के बारे में न तो कोई चर्चा की है और न ही कोई कदम उठाया है. एसीसी को कुछ लिखना तो दूर की बात है. इस समय हमारा मुख्य ध्यान मौजूदा आईपीएल और उसके बाद होने वाली इंग्लैंड सीरीज, पुरुष और महिला दोनों पर है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Asia Cup 2025: एशिया कप पर बीसीसीआई ने अभी नहीं लिया कोई फैसला, देवजीत सैकिया ने किया खुलासा