भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू हाल ही में अपने एक बयान से बुरा फंस गए हैं. फैंस ने उन्हें उनके विवादित बयान की वजह से आड़े हाथ लिया है. दरअसल, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और ये पोस्ट तब शेयर किया, जब भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया था. हालांकि अब रायडू अपने विवादित बयान के बाद सफाई भी दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और उन्हें सफाई क्यों देनी पड़ी है.
रायडू ने दिया था विवादित बयान?
पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई के बीच पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने ट्वीट किया था, "आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देती है." उसके बाद से फैंस रायडू की क्लास लगाने से नहीं चूंके और एक यूजर ने उन्हें पोस्ट तुरंत डिलीट करने को कहा. जबकि एक अन्य कहा कि जब तक हम ऐसा सोचेंगे तब तक हमारी दोनों आंखे जा चुकी होंगी.
अब रायडू को देनी पड़ी सफाई?
अंबाती रायडू ने सफाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, "मैं सीमा पर स्थिति के बारे में हाल ही में की गई अपने बयान को स्पष्ट करना चाहता हूं. इसे लोगों ने गलत समझा गया है. मेरा कोई ऐसा इरादा नहीं था और मैं इस बात को स्पष्ट करना चाहता हूं."
उन्होंने आगे लिखा, "ऐसे मौके पर मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णायक फैसलों पर हमारी सरकार से खड़ा हूं. ऑपरेशन सिंदूर के तहत कड़ी कार्रवाई हो रही है. हमारी बहादुर भारतीय सेना के साथ मैं खड़ा हूं. इसके अलावा मैं अपने नागरिकों की भावनाओं को दिल से साझा करता हूं."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

अंबाती रायडू
भारत-पाकिस्तान टेंशन के दौरान Ambati Rayudu के बयान पर छिड़ा विवाद, अब देनी पड़ी सफाई