भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से धुल चटा दी है. जिसके साथ ही अब भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलेगी.  भारत के स्पिन चौकड़ी के सामने न्यूजीलैंड की टीम डरी हुई नजर आई. 

चैंपियंस ट्रॉफी का डेब्यू मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी का मुजायारा पेश किया. वरुण ने 10 ओवर में 41 रन देकर 5 विकेट झटके. वही कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. जबकि जडेजा, शमी और अक्षर को 1 -1 सफलता मिली.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए थे. जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 205 रन ही बना सकी. जिसमे केन विलियमसन के बल्ले से 120 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली. 

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद पहले खेलते हुए भारतीय टीम को शुरुआत में बड़े झटके लगे. 30 रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. जिसमें शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट शामिल था.

इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बीच अहम साझेदारी देखने को मिली. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी देखने को मिली थी. अक्षर ने 61 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. अक्षर को रचिन ने अपना शिकार बनाया. जिसके बाद क्रीज पर केएल राहुल आए और उनके बल्ले से 23 रनों की छोटी पारी देखने को मिली.

राहुल को कप्तान मिचेल सैंटनर ने आउट किया. इसके बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए आए. हार्दिक ने 45 रनों की शानदार पारी खेली. जिसकी वजह से भारत का स्कोर 50 ओवर में 249 रन तक पहुंच सका.

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए. उन्होंने 98 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली. जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट मैट हेनरी ने लिए थे. उन्होंने भारत के लिए 5 विकेट झटके. जबकि रचिन रविंद्र, मिचेल सैटनर, काइल जेमीसन और विलियम ओ रुर्क को 1-1 सफलता मिली. 
 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
india beat new zealand by 44 runs in champions trophy 2025 Varun Chakravarthy shines
Short Title
वरुण के पंजे के आगे ढेर हुई न्यूजीलैंड, अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND VS NZ ICC
Date updated
Date published
Home Title

IND VS NZ: वरुण के फिरकी के आगे ढेर हुई न्यूजीलैंड, अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया

Word Count
400
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दे दी है. जिसके बाद अब सेमीफाइनल में भारत की भिड़त ऑस्ट्रेलिया से होगी.