डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश की महिला टीम 2 टी20 (Ind W Vs Ban W) मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को बांग्लादेश के शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलेगी. भारतीय टीम चार महीने के अंतराल पर अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली है. यह मुकाबला बांग्लादेश के चर्चित स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीरीज में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है तो देखना है कि प्लेइंग 11 में किस तरह का संयोजन किया जाता है. आम तौर पर यहां स्पिनर्स को मदद मिलती है. ऐसे में टॉस जीतकर गेंदबाजी या बल्लेबाजी में से पहले क्या करने का फैसला कप्तान लेंगी? पिच और ग्राउंड से जुड़ी बारीकियां और महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स के बारे में सारी डिटेल यहां जानें.

Sher E Bangla National Cricket Stadium Pitch
बांग्लादेश के शेर ए बंगला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां हमेशा ही स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला है. टी20 क्रिकेट में पारी की तेज शुरुआत और तेजी से रन बनाते रहना जरूरी होता है. हालांकि इस पिच पर शुरुआत में बल्लेबाजों को थोड़ा सा वक्त लेना चाहिए. एक बार क्रीज पर जमने के बाद गेंद और बल्ले का अच्छा संपर्क बनता है और टी20 में कई तूफानी अर्धशतकीय पारियां यहां देखने को मिली हैं. बैटर्स अगर समय लें तो उसके बाद अच्छी ग्रिप बनेगी और फटाफट रन निकलते रहेंगे. ओपनिंग जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की साझेदारी पर टीम स्कोर निर्भर करेगा.

यह भी पढ़ें: 4 महीने बाद महिला टीम उतरेगी मैदान पर, ढाका में बांग्लादेश को हराने के लिए हरमनप्रीत कौर एंड टीम है तैयार

भारतीय टीम के सामने इस वक्त फिनिशर की समस्या है क्योंकि इस सीरीज में ऋचा घोष नहीं खेल रही हैं. दीप्ति शर्मा को टीम में शामिल किया गया है लेकिन वह बतौर फिनिशर अब तक खुद को साबित नहीं कर सकी हैं. इस सीरीज में केरल की आदिवासी खिलाड़ी मिन्नू मणि को मौका मिला है और स्पिन गेंदबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियां देखते हुए उन्हें प्लेइंग 11 में आजमाया जा सकता है. विकेटकीपर की भूमिका यास्तिका भाटिया के ही निभाने की उम्मीद है. 

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस. मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया. अनुषा बारेड्डी, मिन्नू मणि.

बांग्लादेश: निगार सुल्तान (कप्तान), नाहिदा अख्तर, दिलारा अख्तर, शाथी रानी, शामिमा सुल्तान, शोभना मोस्त्री, मुर्शिदा खातुन, शोर्ना अख्तर, रितू मोनी, दिशा बिस्वास, मारूफा अख्तर, सानजिदा अख्तर, मेघला, राबेया खान, सुल्तान खातुन, सल्मा खातुन, फाहिमा खातुन.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind w vs ban w 1st t20 pitch report Shere Bangla National Stadium Pitch analysis india women vs bangladesh wom
Short Title
Ind Vs Ban 1ST T20: ढाका के शेर ए बंगला स्टेडियम में भारतीय टीम का चलेगा जलवा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shere Bangla National Stadium Pitch
Caption

Shere Bangla National Stadium Pitch

Date updated
Date published
Home Title

ढाका के शेर ए बंगला स्टेडियम में भारतीय टीम का चलेगा जलवा या बांग्लादेश रहेगी हावी, जानें कैसी है पिच