डीएनए हिंदी: गुरुवार को बारबाडोस में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुलदीप यादव ने दुनिया को सच बता दिया. एमएस धोनी की कप्तानी में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदाबाजी की थी और कई मैचों का रुख पलटा था. अब मुश्किल से ही दोनों को एक साथ खेलते हुए देखा गया है. हालांकि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जानते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है. बारबाडोस में गुरुवार को जीत हासिल करने के बाद कुलदीप ने इस राज से पर्दा भी हटा दिया. कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शानदार गेदंबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे. 

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर Bhuvneshwar Kumar ने मचाया हड़कंप, जानें क्यों हो रही है संन्यास लेने की बात

कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में तीन ओवर में छह रन देकर चार विकेट लिये जिससे भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुने गए कुलदीप ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अधिकांश समय मुझे हालात और टीम कॉम्बिनेशन की वजह से खेलने का मौका नहीं मिलता . अब यह सामान्य बात है . मैं इतने साल से क्रिकेट खेल रहा हूं .अब छह साल से अधिक हो गए . ये चीजें सामान्य हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब विकेट लेने के बारे में ज्यादा नहीं सोचता . मेरा फोकस प्रोसेस पर है कि किस लेंथ से गेंद डालनी चाहिये.’’ इस साल 9 वनडे में 19 विकेट ले चुके कुलदीप को आठ विकेट लेने के बावजूद दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं चुना गया था, 

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले डेढ साल से जब भी मौका मिला है , मैने अच्छी लेंथ पर गेंद डालने की कोशिश की है . मैं लगातार अच्छी गेंदबाजी करना चाहता हूं . जहां तक विकेट का सवाल है तो किसी दिन मिलेंगे और किसी दिन नहीं . मैं वेरिएशन तभी आजमाता हूं जब विरोधी टीम जल्दी से चार या पांच विकेट गंवा चुकी होती है.’’ कुलदीप ने कहा कि भारतीय टीम में प्रतिस्पर्धा से उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है और वह प्रदर्शन की बजाय प्रक्रिया पर फोकस कर रहे हैं . उन्होंने कहा ,‘‘भारतीय टीम में प्रतिस्पर्धा हमेशा रहेगी लेकिन इससे अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है . मैने एनसीए में अपनी गेंदबाजी पर काम किया है .मौका मिलने पर मैं उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करता हूं.’’ 

ये भी पढ़ें: दूसरे वनडे का मजा कहीं बारिश न कर दे किरकिरा, जानें कैसा रहेगा बारबाडोस का मौसम

भारतीय क्रिकेट में ‘कुल-चा’ के नाम से मशहूर कुलदीप और युजवेंद्र चहल की जोड़ी लंबे समय से साथ नहीं खेल पाई है . कुलदीप ने कहा ,‘‘हमें पता है कि टीम कॉम्बिनेशन अहम है . हमारा तालमेल बेहतरीन है. वह मेरी काफी मदद करता है और कोशिश करता है कि मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं. मैं भी उसे अपनी राय देता हूं जब वह खेल रहा होता है.’’ पूर्व कप्तान विराट कोहली, मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की भूमिका के बारे में कुलदीप ने कहा ,‘‘सीनियर्स की भूमिका अहम है. जब मैने अपने खेल में बदलाव किया तो विराट भाई और रोहित भाई ने काफी साथ दिया . उन्होंने मुझ पर भरोसा रखा और कोच राहुल सर ने भी मेरा हौसला बढाया.’’ 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs wi kuldeep yadav reveals why he was not playing regularly in team india vs west indies odi series
Short Title
पहले वनडे में कहर बरपाने वाले कुलदीप यादव ने बता दी सच्चाई, इस वजह से नहीं मिल र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs wi kuldeep yadav reveals why he was not playing regularly in team india vs west indies odi series
Caption

ind vs wi kuldeep yadav reveals why he was not playing regularly in team india vs west indies odi series

Date updated
Date published
Home Title

कुलदीप यादव ने बता दी सच्चाई, इस वजह से नहीं मिल रहा था मौका