डीएनए हिंदी: भारतीय टीम ने पहले वेस्टइंडीज को टेस्ट में मात दी फिर वनडे में धूल चाटाया लेकिन टी20 में अचानक वही टीम हारने लगी. हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में अब तक 4 टी20 सीरीज खेली और एक भी गंवाई नहीं है. इस बार भारतीय टीम पर सीरीज हार का खतरा मंडराने लगा है. पहले टी20 में भारतीय बल्लेबाज लक्ष्य को चेज नहीं कर सके तो दूसरे टी20 में गेंदबाज लक्ष्य को डिफेंड नहीं कर पाए. अब भारतीय टीम मंगलवार को सीरीज बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आपको बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी टी20 सीरीज साल 2021 में गंवाई थी. उसके बार 12 सीरीज खेल चुकी है और टीम इंडिया अजेय है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा मुकाबला गुयाना में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कैसी है पिच और क्या कहते हैं आंकड़े. 

ये भी पढ़ें: T20I में बतौर कप्तान कितने सफल रहे हैं हार्दिक पंड्या? जानें उनका प्रदर्शन और आंकड़े 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में ही खेला गया था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 152 रन बनाए और इस लक्ष्य को गेंदबाज डिफेंड करने में असफल रहे. युजवेंद्र चलह को छोड़कर सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई. मुकेश कुमार और हार्दिक पंड्या मैच में सबसे महंगे गेंदबाज रहे. दोनों ने लगभग 8 ओवर की गेंदबाजी की और 70 रन लुटाए. इसकी तुलना में वेस्टइंडीज के गेंदबाज काफी किफायती रहे. गुयाना की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. पिच स्लो है ऐसे में यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता. इस मैदान पर आज तक टी20 इंटरनेशनल में किसी भी पारी में 200 रन नहीं बने हैं.

मुकेश और अर्शदीप नहीं कर पाए प्रभावित

अब तक खेले गए 28 टी20 मैच में 13 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो 11 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 122 रन का है, तो दूसरी पारी में औसतन 93 रन बन पाते हैं. 150 का लक्ष्य इस मैदान पर डिफेंडबल माना जाता है लेकिन गेंदबाजों को सही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी. भारतीय टीम दो मैच हारने के बाद एक बार फिर से अपने मुख्य तेज गेंदबाज की कमी महसूस कर रही है. मुकेश और अर्शदीप ने पहले मुकाबले में प्रभावित जरूर किया था लेकिन दूसरे मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए. 

IND vs WI T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई और तिलक वर्मा. 

IND vs WI T20I सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय, ओशान थॉमस, ब्रैंडन किंग, ओडियन स्मिथ, रोस्टन चेस और रोमारियो शेफर्ड.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind-vs-wi-3rd-t20-pitch-report-providence-stadium-guyana-pitch-analysis-tilak verma yuzvendra chahal
Short Title
बदले के इरादे से तीसरे T20I में उतरेगी भारतीय टीम, उससे पहले जान लें कैसी है पिच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind-vs-wi-3rd-t20-pitch-report-providence-stadium-guyana-pitch-analysis-tilak verma yuzvendra chahal
Caption

ind-vs-wi-3rd-t20-pitch-report-providence-stadium-guyana-pitch-analysis-tilak verma yuzvendra chahal

Date updated
Date published
Home Title

बदले के इरादे से तीसरे T20I में उतरेगी भारतीय टीम, उससे पहले जान लें कैसी है पिच

Word Count
524