डीएनए हिंदी: बारबाडोस में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में संजू सैमसन आईपीएल वाली जादू बिखेरने में माकाम रहे. दूसरे वनडे में रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया गया. इन दोनों की जगह अक्षर पटेल और संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया जबकि हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपी गई. टीम इंडिया को शुभमन गिल और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की. इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ और 113 के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते भारत ने पांच विकेट गंवा दिए. 

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने मार्क वुड के खिलाफ 3 छक्के जड़कर उड़ाए होश, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम को शुभमन गिल और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दी और पहले 10 ओवर में टीम को बिना किसी नुकसान के 49 के स्कोर तक पहुचा दिया. 90 के स्कोर पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा जब शुभमन गिल 49 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपना पारी में 5 चौके लगाए. इसके बाद अभी भारतीय टीम के स्कोर में 5 रन का ही इजाफा हुआ था कि ईशान किशन अर्धशतक पूरा करने के बाद पवेलियन लौट गए. किशन लगातार दूसरी पारी अर्धशतक पूरा करने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. 

सैमसन नहीं कर पाए वापसी मुकाबले में कमाल

इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन का साथ देने अक्षर पटेल आए लेकिन 8 गेंद खेलने के बाद सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरी ओर संजू भी अच्छी लय में नजर नहीं आ रहे थे. 19 गेंद खेलने के बाद आखिरकार वह यानिक करियाह की गेंद को धकेलने की कोशिश में स्लिप में पकड़े गए. ब्रैडन किंग ने उनका कैच लपककर संजू की पारी पर विराम लगाया. 

संजू सैमसन से पहले कप्तान हार्दिक पंड्या दो गेंद पहले आउट हुए. उन्होंने 14 गेंदों में 7 रन की पारी खेली. संजू के आउट होते ही मैदान पर बारिश शुरू हो गई जिससे खेल को रोक दिया गया है. बारिश के समय खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 113 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव ने अभी एक भी गेंद नहीं खेली है. आपको बता दें कि भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है. वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम अपने वर्ल्डकप की तैयारी करने के इरादे से आई है. कैरेबियन टीम वर्ल्डकप के इतिहास में पहली हार क्वालीफाई करने में असफल रही है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs wi 2nd odi sanju samson shubman gill and hardik pandya fail to play big inning against west indies
Short Title
नहीं चला Sanju Samson का IPL वाला जादू, 23 रन के भीतर भारत की आधी टीम लौटी पवेलि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs wi 2nd odi sanju samson shubman gill and hardik pandya fail to play big inning against west indies
Caption

ind vs wi 2nd odi sanju samson shubman gill and hardik pandya fail to play big inning against west indies

Date updated
Date published
Home Title

नहीं चला संजू का IPL वाला जादू, 23 रन के भीतर भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन