डीएनए हिंदी: डेब्यू टेस्ट में 171 रनों की पारी खेलकर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने तहलका मचा दिया है. डेब्यू टेस्ट में शतक के साथ ही उन्हें प्लेयर ऑप द मैच का भी अवॉर्म मिला है. मुंबई की घरेलू टीम से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपने प्रदर्शन के लिए खूब तारीफें बटोरी थीं. प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलने के बाद वह थोड़े भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि मैंने बचपन से यही सपना देखा था कि एक दिन टीम इंडिया की जर्सी पहनूंगा. ऐसे डेब्यू की शायद मैंने भी उम्मीद नहीं की थी लेकिन अभी तो यह सिर्फ शुरुआत भर ही है. मैं आगे अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का भी शुक्रिया अदा किया. 

यशस्वी ने जताए इरादे, दूर के लक्ष्यों पर है नजर 
प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलने के बाद यशस्वी जायसवाल ने कहा कि बचपन से मैं इस सपने के साथ बड़ा हुआ हूं कि मुझे टीम इंडिया के लिए खेलना है. डेब्यू मैच में ही शतक की मैंने उम्मीद नहीं की थी लेकिन मुझे खुशी है कि मैं अपना स्वाभाविक खेल दिखा सका. उन्होंने भविष्य पर अपनी नजर होने का इशारा देते हुए कहा कि यह मेरे करियर की शुरुआत भर है और मैं फिलहाल सिर्फ अपने खेल पर ध्यान रखना चाहता हूं. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ क्रीज पर खेलना और ओपनिंग करना यादगार अनुभ रहा है.

यह भी पढ़ें:  यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोकने के बाद विराट कोहली से की इस बात की शिकायत

डेब्यू मैच में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
यशस्वी ने अपने डेब्यू मैच में शतक के साथ ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. वह सबसे कम उम्र में डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने (21 साल 196 दिन की) डोमेनिका में इतिहास रच दिया है और भारत के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. सबसे कम उम्र में डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले 5 खिलाड़ी हैं: 

19 दिन 119 दिन - जावेद मियांदाद (पाकिस्तान) बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर, 1976
19 वर्ष 149 दिन - आर्ची जैक्सन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, एडिलेड, 1929
19 वर्ष 354 दिन - डौग वाल्टर्स (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्बेन, 1965
20 वर्ष 226 दिन - जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1930
21 वर्ष 196 दिन - यशस्वी जयसवाल (भारत) बनाम वेस्टइंडीज, डोमेनिका, 2023

यह भी पढ़ें: जायसवाल का डोमेनिका में जलवा जारी, डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलेने वाले सबसे युवा भारतीय

रोहित शर्मा ने भी यशस्वी को बताया दिलेर खिलाड़ी 
रोहित शर्मा ने डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जयासवाल के बारे में कहा कि वह बहुत दिलेर खिलाड़ी है और बिल्कुल भी घबरा नहीं रहा था. उन्होंने कहा, 'उसके पास टैलेंट है और हमें उस पर पूरा भरोसा है. उसने जिस समझदारी से बल्लेबाजी की है उसे देखकर समझ में आ रहा है कि वह मैदान पर किसी भी परिस्थिति में नर्वस नहीं होता है. हमने उससे यही कहा कि उसने यहां पहुंचने के लिए मेहनत की है तो अब क्रीज पर अपने खेल का आनंद ले.’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs wi 1st test Yashasvi Jaiswal Player of the Match says its just start india vs west indies
Short Title
Ind Vs WI: प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पर भावुक हुए यशस्वी, जानें क्या कहा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yashasvi Jaiswal Player Of The Match
Caption

Yashasvi Jaiswal Player Of The Match

Date updated
Date published
Home Title

Ind Vs WI: प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पर भावुक हुए यशस्वी, जानें क्या कहा