डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच डोमेनिका (Ind Vs WI 1ST Test) में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें पहुंच चुकी है. भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा चल रही है. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा के साथ ही तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज के साथ दूसरे छोर से कौन मोर्चा संभालेगा, यह प्रश्न बना हुआ है. अनुभवी मोहम्मद शमी और उमेश यादव को टीम में शामिल नहीं किया गया है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को प्लेइंग 11 और तेज गेंदबाजों के चयन को लेकर माथा-पच्ची करनी होगी. सिराज का खेलना तय लग रहा है लेकिन बाकी दो जगहों के लिए 4 विकल्प शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार हैं. इनमें से किसी दो को मौका मिल सकता है. 

सिराज संभालेंगे तेज गेंदबाजी की कमान
मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग 11 में तय लग रही है क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में तेज गेंदबाजी की कमान वही संभालेंगे. डोमेनिका की परिस्थितियों को देखें तो टीम कम से कम 3 पेसर के साथ उतरेगी. ऐसे में सवाल है कि बाकी की 2 जगहों पर किसे मौका मिलेगा. शार्दुल ठाकुर एक विकल्प हैं जबकि लंबे समय के बाद टीम में नवदीप सैनी की भी वापसी हुई है. मुकेश कुमार को अब तक टेस्ट कैप पहनने का मौका नहीं मिला है. 

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant की ये तस्वीर देख फैंस का दिन बन जाएगा, हार्दिक पंड्या के साथ नजर आए क्रिकेट ग्राउंड पर 

मुकेश कुमार को है डेब्यू का इंतजार 
मुकेश कुमार का चयन इससे पहले भी टीम के लिए हुआ है लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल सकी. अब जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं तो उनको डेब्यू का मौका मिल सकता है. मुकेश ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है और उनकी खासियत लंबे स्पैल डाल सकने की क्षमता है. हालांकि नवदीप सैनी को भी 2021 के बाद पहली बार टीम में चुना गया है. सैनी ने अपना आखिरी टेस्ट गाबा में खेला था. ऐसे में देखना है कि इन दोनों में से किस पेसर पर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भरोसा जताएंगे.

यह भी पढ़ें: Ashes 2023: क्रिस वोक्स ने एलेक्स कैरी को किया आउट, खुशी के मारे बेन स्टोक्स ने कर दी ऐसी हरकत

कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को प्लेइंग 11 चुनने में काफी मुश्किल आने वाली है. तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजों के चयन पर भी बहुत दिमाग लगाना पड़ेगा. यशस्वी जायसवाल को अगर ओपनिंग का मौका मिलता है तो शुभमन गिल की क्या पोजिशन होगी. अगर जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को चेतेश्वर पुजारा के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है, तो भी दोनों में से किसे मौका मिलेगा, यह तय करना मुश्किल होगा. दूसरी ओर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी अब तक टेस्ट में अपनी बारी का इंतजार ही कर रहे हैं. केएस भरत ने अच्छी विकेटकीपिंग की है लेकिन वह बल्ले से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs wi 1st test team india 3 pacers in playing 11 mohammad siraj shardul thakur india vs west indies
Short Title
Ind Vs WI 1st Test: उमेश यादव और मोहम्मद शमी के बिना कैसे लगेगी टीम की नैया पार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mohammad Siraj Ind Vs WI Playing 11
Caption

Mohammad Siraj Ind Vs WI Playing 11

Date updated
Date published
Home Title

उमेश यादव और शमी के बिना कैसे लगेगी टीम की नैया पार, सिराज के साथ किस पेसर को देंगे रोहित शर्मा मौका?