डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज (Ind Vs WI) के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार से डोमेनिका में खेला जाएगा. इस टेस्ट को टीम इंडिया की भविष्य की तस्वीर के तौर पर देखा जा रहा है. ओपनिंग जोड़ी में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन दिखेगा जबकि पुजारा की जगह पर शुभमन गिल खेलेंगे. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने यह स्पष्ट कर दिया है. उनके इस बयान के बाद से माना जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल का डेब्यू तय है. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन और केएस भरत में से किसे मौका मिलता है यह देखना होगा. भरत अब तक मिले मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं. टीम इंडिया इस मुकाबले में 3 पेसर्स के साथ उतरेगी जिसमें मोहम्मद सिराज का खेलना तय है.
शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खेलेंगे
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए रोहित शर्मा ने कहा, 'हम लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के साथ आगे बढ़ेंगे. अच्छी बात यह है कि हमारे पास यह विकल्प मौजूद है. बल्लेबाजी में शुभमन गिल तीसरे नंबर पर आएंगे. उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ से कहा है कि यह उनका पसंदीदा बैटिंग ऑर्डर है और उन्होंने अपने करियर में इसी नंबर पर खेला है.' गिल इन दिनों जोरदार फॉर्म में हैं और चेतेश्वर पुजारा की जगह पर इस नंबर पर खेलने का मतलब है कि भारतीय टीम अब भविष्य की ओर देख रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब पुजारा के लिए वापसी के रास्ते बंद हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Ind Vs WI: विराट-रोहित नहीं, इस दिग्गज के सामने कांपती है वेस्टइंडीज की टीम
3 सीमर्स और दो स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा ने कहा कि विकेट को देखते हुए हम दो स्पिनर्स के साथ और 3 सीमर्स के साथ उतरेंगे. तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज का खेलना तय है. मोहम्मद शमी और उमेश यादव की जगह लेने के लिए टीम के पास शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार का विकल्प है. मुकेश को अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है जबकि सैनी की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है. स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का खेलना तय है.
यह भी पढ़ें: Shubman Gill सच में हैं प्रिंस, घड़ी से लेकर जूतों तक पर खूब लुटाते हैं पैसा
भारतीय टेस्ट स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान)अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, श्रीकर भरत, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.
/embed frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>s
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज मिल जाएगी टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी, रोहित शर्मा ने कर दिया कन्फर्म