डीएनए हिंदी: भारत और वेस्टइंडीज (Ind Vs WI) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमेनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा. इस ग्राउंड पर आम तौर पर स्पिन गेंदबाजों का जलवा रहा है. भारतीय टीम के पास आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे बेहतरीन स्पिन विकल्प हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल के तौर पर एक स्पिन ऑलराउंडर का भी विकल्प मौजूद है. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि टीम 3 सीमर्स के साथ उतरेगी. इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों के लिए कितनी मुश्किल होगी या स्पिनर्स के दबदबे के बाद भी लगेगा रनों का पहाड़? विंडसर पार्क की पिच पर अब तक कैसे रहे हैं रिकॉर्ड और पिच की क्या खासियत है, यहां जानें इस बारे में सब कुछ. 

Windsor Park Dominica Pitch Report
डोमेनिका के विंडसर पार्क की पिच की बात करें तो यहां पिछले एक साल में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है. इस ग्राउंड पर अब तक स्पिनर्स को ज्यादा सफलता मिली है लेकिन पहले टेस्ट (Ind Vs WI 1ST Test) में दोनों टीमें 3 सीमर्स और दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं.  यहां मैच के आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजी करना ज्यादा मुश्किल होता जाता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है. टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान पर पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 246 रहता है, जबकि दूसरी पारी में औसत स्कोर 302 का रहा है. चौथी इनिंग में इस मैदान पर बैटिंग करना काफी मुश्किल है और एवरेज स्कोर भी सिर्फ 159 का रहा है. इस पिच पर स्पिनर्स अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं. इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी कैरेबियाई ऑफ स्पिनर शेन शिलिंगफोर्ड हैं. उन्होंने यहां दो मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं. 

यह भी पढ़ें: डोमेनिका में होगा भारत बनाम वेस्टइंडीज का महासंग्राम, घर बैठे यहां लें मैच का लुत्फ

बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं है यहां बैटिंग 
अगर आप इस ग्राउंड पर शतकों की भरमार और भारी-भरकम रन स्कोरकार्ड पर देखना चाहते हैं तो आपको निराशा हो सकती है. अब तक इस ग्राउंड पर कभी भी एक पारी में 400 से ऊपर का स्कोर नहीं बना है. बल्लेबाजों को यहां पर टिकने में वक्त लगता है और विकेट बचाकर रन चुराते रहने की भी कोशिश करती रहनी होगी. हालांकि फैंस को उम्मीद है कि इस ग्राउंड पर शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे भारतीय दिग्गजों  के बल्ले से धुआंधार पारियों की उम्मीद जरूर है.

यह भी पढ़ें: आज मिल जाएगी टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी, रोहित शर्मा ने कर दिया कन्फर्म

भारतीय टेस्ट स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान)अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, श्रीकर भरत, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.

वेस्टइंडीज टेस्ट स्क्वॉड: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डिसिल्वा, शेनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच और जोमेल वारिकन.

रिजर्व खिलाड़ी: टेविन इम्लेक और अकीम जॉर्डन.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
ind vs wi 1st test pitch report Windsor Park Dominica Pitch analysis india vs west indies virat kOHLI
Short Title
विंडसर पार्क में बनेगा रनों का पहाड़ या स्पिनर्स के सामने नाचेंगे बैटर्स, जानें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ind Vs WI 1ST Test Pitch Report
Caption

Ind Vs WI 1ST Test Pitch Report

Date updated
Date published
Home Title

विंडसर पार्क में बनेगा रनों का पहाड़ या स्पिनर्स के सामने नाचेंगे बैटर्स, जानें कैसी है पिच