डीएनए हिंदी: अजिंक्य रहाणे की गिनती टीम इंडिया के सबसे सुलझे हुए और शांत खिलाड़ियों में होती है. हालांकि वेस्टइंडीज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार के एक सवाल पर वह बुरी तरह से भड़क गए. दरअसल पत्रकार ने उनकी उम्र को निशाना बनाकर कमबैक पर सवाल पूछा था जिस पर शांत रहने वाले बल्लेबाज भी भड़क गए और उन्होंने जोरदार जवाब भी दिया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से खेला जाना है और मैच से पहले उप-कप्तान रहाणे मीडिया ब्रीफिंग के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने टीम की प्लेइंग 11 और ओपनिंग जोड़ी को लेकर भी बयान दिया है. ऐसा लग रहा है कि इस मैच में यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है.  

उम्र को लेकर पूछे सवाल पर भड़के रहाणे 
अजिंक्य रहाणे से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने पूछा कि 35 साल की उम्र में आपने टीम के लिए कमबैक किया है, आपको कैसा लग रहा है? इस सवाल पर रहाणे ने कहा कि 35 साल से आप क्या कहना चाहते हैं. मैं अभी काफी युवा हूं और मेरे अंदर काफी क्रिकेट है. उन्होंने आईपीएल में उनके बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बनाए रन के सवाल पर कहा कि वह नैचुरल स्ट्रोक प्लेयर हैं और उन्हें लंबे शॉट्स खेलना पसंद है. रहाणे ने कहा यह मेरा नैचुरल गेम है और मैंने हमेशा टीम की जरूरत के मुताबिक खुद को ढालने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें: Shubman Gill सच में हैं प्रिंस, घड़ी से लेकर जूतों तक पर खूब लुटाते हैं पैसा

रोहित शर्मा को बताया बेहतरीन कप्तान 
रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में मैं पहली बार रोहित की कप्तानी में खेला. मेरा अनुभव काफी शानदार रहा है और रोहित हर खिलाड़ी को खेलने की पूरी आजादी देते हैं. बतौर कप्तान उनकी खासियत है कि वह अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं और उन्हें पूरी आजादी देते हैं.प्लेइंग 11 के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे पास काफी विकल्प है और मैच से पहले सभी पहलू को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली फिर से बनेंगे टेस्ट कप्तान, चीफ सेलेक्टर के बयान से शुरू हुआ अटकलों का दौर  

यशस्वी जायसवाल को बताया शानदार खिलाड़ी 
अजिंक्य रहाे ने प्लेइंग 11 के सवाल पर कहा कि मुझे नहीं पता है कि चेतेश्वर पुजारा की जगह पर कौन खेलेगा लेकिन जिस भी खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी उसके लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा. इसी तरह मोहम्मद शमी की जगह पर जिसे मौका मिलेगा उसके लिए भी यह जिंदगी बदलने वाला मैच हो सकता है. यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है औ उसने पिछले साल आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
ind vs wi 1st test ajinkya rahane lashes out on media over calling him 35 yrs old india vs west indies
Short Title
Ind Vs WI 1ST Test: पत्रकार ने उड़ाया मजाक तो अजिंक्य रहाणे का फूटा गुस्सा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ajinkya Rahane
Caption

Ajinkya Rahane

Date updated
Date published
Home Title

पत्रकार ने उड़ाया मजाक तो अजिंक्य रहाणे का फूटा गुस्सा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही लगा दी क्लास