भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज (IND Vs SA) का चौथा और आखिरी मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने विस्फोटक पारी खेली है. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम को तूफानी शुरुआत दी और फिर शर्मा के आउट होने के बाद तिलक वर्मा ने रनों की रफ्तार को और भी तेज कर दिया. सैमसन और तिलक दोनों पर ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जो भरोसा दिखाया है, उसे पूरी तरह से सच साबित किया. दोनों बल्लेबाजों ने बनाए ये तगड़े रिकॉर्ड. 

- संजू सैमसन ने इस सीरीज में अपना तीसरा शतक जड़ा और एक साल में तीन टी-20 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

- साउथ अफ्रीका की धरती पर यह भारतीय टीम का टी-20 में अब तक का सर्वाधिक स्कोर है. 


यह भी पढ़ें: BGT इतिहास में टीम इंडिया की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार


- तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बीच विदेशी सरजमीं पर किसी भी जोड़ी की टी20 में सर्वाधिक पार्टनरशिप है.

- तिलक वर्मा ने भी इस मैच में शतक लगाया और यह दो मैच में लगातार दूसरा शतक है. 

- टी-20 में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया है. 

- तिलक वर्मा लगातार 2 टी-20 मैच में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा संजू सैमसन ने अंजाम दिया है. 

- संजू और तिलक के बीच 210 रनों की पार्टनरशिप हुई है. टी-20 में किसी भारतीय जोड़ी की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.


यह भी पढ़ें: Ranji Trophy की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs sa 4th t20 sanju samson tilak varma 150 runs partnership india vs south Africa t20 live scorecard
Short Title
संजू और तिलक वर्मा ने खड़ी की गेंदबाजों की खटिया, बनाए ये ताबड़तोड़ रिकॉर्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sanju Samson Tilak Varma Records
Caption

संजू सैमसन और तिलक वर्मा की ताबड़तोड़ बैटिंग

Date updated
Date published
Home Title

IND Vs SA: संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने जोहान्सबर्ग में रचा इतिहास, बनाए ये धुआंधार रिकॉर्ड

Word Count
307
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी-20 मुकाबले में ताबड़तोड़ रिकॉर्ड्स की बारिश हुई हैं. संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बना दिया है.