भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां एक बार फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को टॉस में हार का मुंह देखना पड़ा. उन्होंने वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारत वनडे क्रिकेट में लगातार 15वें मैच में टॉस हारी है. वही रोहित शर्मा को बतौर कप्तान लगातार 12 वें मैच में टॉस हारे हैं. मगर एक अच्छी चीज ये रही है की इस दौरान भारत को ज्यादातर मुकाबले में जीत मिली है. वही रोहित के फाइनल में टॉस हारने पर फैंस उनके मजे सोशल मीडिया पर ले रहे है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा भी एक साथ 12 मैच में टॉस हारे थे. वही नीदरलैंड के पूर्व कप्तान पीटर बोरेन को भी 2011 से लेकर 2013 के बीच में 11 मैच में टॉस गंवा दिए थे. रोहित ने लारा की बराबरी कर ली है.
सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़
भारत के कप्तान रोहित शर्मा के टॉस हारने पर फैंस उनके मजे सोशल मीडिया पर ले रहे हैं. आइए जानें फैंस का सोशल मीडिया पर क्या रिएक्शन आ रहे हैं.
Rohit Sharma after every toss 🤣 pic.twitter.com/GHpcchQQEN
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) March 9, 2025
#INDVSNZ
— 🇮🇳 رومانا (@RomanaRaza) March 9, 2025
Rohit Sharma before the Toss: pic.twitter.com/FhaDQzWf2Q
Rohit Sharma right now pic.twitter.com/FiUeDlqiMq
— 𝗠𝗲𝗺𝗲 𝗔𝗱𝗱𝗶𝗰𝘁 (@DilSeMemes) March 9, 2025
Rohit Sharma at toss #indvsnzfinal#ChampionsTrophyFinal pic.twitter.com/WjvvTkuHwu
— Ex Bhakt (@exbhakt_) March 9, 2025
- Log in to post comments

IND VS NZ FINAL: रोहित शर्मा के लगातार 12वें टॉस हारने पर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, फैंस खूब ले रहे मजे