भारत और न्यूजीलैंड (IND Vs NZ Final) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला है. रविवार को दुबई में होने वाले इस मैच के लिए पूरी दुनिया में क्रिकेट फैंस उत्साहित हैं. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया एक बार फिर ट्रॉफी लेकर आएगी. रोहित की ही कप्तानी में पिछले साल भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) जीता था. हालांकि, इसके साथ ही क्रिकेट फैंस को एक डर भी सता रहा है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित इस मैच के बाद वनडे से संन्यास ले सकते हैं. पिछले कुछ समय से कप्तान का बल्ला खामोश है और माना जा रहा है कि जीत के साथ वह रिटायरमेंट का ऐलान करना चाहेंगे.
वनडे से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं रोहित शर्मा
पिछले साल बारबाडोस में भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. इसी विश्व कप के बाद रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लिया था. ऐसी अटकलें चल रही हैं कि टीम की ज़रूरतें और अपनी फॉर्म देखते हुए रोहित वनडे से रिटायर हो सकते हैं. विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से रन बनाए हैं और माना जा रहा है कि फिलहाल वह 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रखें. सूत्रों के हवाले से यह भी दावा किया जा रहा है कि कोच गौतम गंभीर के साथ रोहित वैसी सहजता महसूस नहीं करते हैं जैसा उनका रिश्ता राहुल द्रविड़ के साथ था.
यह भी पढ़ें: सिर्फ गेंद पकड़ लेने से पूरा नहीं होता कैच, जानें नियम
नीली जर्सी में आखिरी बार उतरेंगे कप्तान
दुबई से आ रही मीडिया रिपोर्ट्स में तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. इसके मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान करें या नहीं, लेकिन वह आखिरी बार नीली जर्सी में नजर आएंगे. बीसीसीआई और कोच गौतम गंभीर दोनों ही इस बात पर सहमत हैं कि अब 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर फैसले लिए जाएंगे. वनडे वर्ल्ड कप से पहले कई सख्त फैसले लिए जा सकते हैं. रोहित की फॉर्म और फिटनेस सवालों के घेरे में है. वह रन बनाने में लगातार संघर्ष कर रहे हैं. इन अटकलों में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा. फिलहाल सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के फैंस जरूर भावुक नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma को रिटायर होने के बाद कितनी पेंशन मिलेगी?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें. अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

रोहित शर्मा कर सकते हैं रिटायरमेंट की घोषणा
IND Vs NZ Final: फैंस को ट्रॉफी लेकर टीम इंडिया के लौटने का इंतजार, लेकिन सता रहा है ये एक बड़ा डर