डीएनए हिंदी: पहले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार जीत हासिल कर इंग्लैंड को हैरान कर दिया. बैजबॉल में मिल रही लगातार सफलता पर इंग्लैंड को अपने ही घर में पहले दो मैच गंवाने पड़े. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया के हौसले और बुलंद हो गए और तीसरे टेस्ट में टीम उसी जोश के साथ मैदार पर उतरी. यहां कहानी बदल गई और इंग्लैंड ने मुकाबला जीतकर खुद को सीरीज में जिंदा रखा. चौथा टेस्ट बारिश के भेंट नहीं चढ़ता तो इंग्लैंड सीरीज में बराबरी भी कर लेगी और पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर लेती. हालांकि भले ही इंग्लैंड ने सीरीज बचा लिया लेकिन एशेज गंवा दिया. इसके बावजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस के 22 साल के सपने को तोड़ दिया. 

ये भी पढ़ें: शुभमन की जगह यह बल्लेबाज करेगा ईशान के साथ ओपनिंग? जानें कैसी होगी प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2001 में जीती थी. तब से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हर बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपने लेकर इंग्लैंड आते हैं लेकिन सफलत नहीं मिलती. इस बार शुरुआत अच्छी रही लेकिन अंत तक इंग्लैंड अपने लय में लौट आई और उनके सपने को तोड़ दिया. अब इंग्लैंड का अगला दौरा भारत हैं, जहां उन्हें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं. इंग्लैंड के लिए चिंता की बात यह है कि इस सीरीज के बाद इंग्लैंड के दो दिग्गजों ने संन्यास ले लिया. ऐसे में अब भारत दौरे पर गेंदबाजी की अगुवाई का दारोमदार जेम्स एंडरसन पर होगा. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑलराउंडर मोईन अली के रिटायर होने के बाद इंग्लैंड को अगले साल भारत में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये जेम्स एंडरसन के अनुभव की जरूरत होगी.

अपनी फॉर्म की तलाश में जुटे एंडरसन

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट ले चुके तेज गेंदबाज 41 साल के एंडरसन एशेज सीरीज में कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए. हुसैन ने आईसीसी रिव्यू में कहा, "भारत के खिलाफ जिम्मी का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. इंग्लैंड को संतुलित गेंदबाजी आक्रमण की जरूरत है. टीम को अनुभव की जरूरत है." एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में पारी के पांच से अधिक विकेट 32 बार लिए हैं जिनमें से छह बार यह कारनामा भारत के खिलाफ किया है. हुसैन ने कहा, "पिछले कुछ महीने में उनका प्रदर्शन खराब या औसत रहा लेकिन उन्हें चुका हुआ मान लेना बेवकूफी होगी. मैने एक इंटरव्यू में उनसे बात की और उनके भीतर अभी भी भूख देखी. वह इस बारे में ही सोच रहें हैं कि अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म फिर कैसे हासिल करें.

ये भी पढ़ें: फिर लंबे बाल रखेंगे धोनी? कैप्टन कूल के वीडियो में दिखा नया हेयरस्टाइल

हुसैन ने कहा कि एशेज अब बीती बात हो चुकी है और एंडरसन नयी चुनौतियों और लक्ष्य की ओर देख रहे हैं. उन्होंने कहा, "वह नेट पर लौटने के बारे में सोच रहे हैं जो अच्छा संकेत है. जो दिखाता है कि उनके भीतर अभी भी भूख है. वह 700 टेस्ट विकेट से दस विकेट दूर हैं और यह उनकी प्रेरणा बनेगा. ब्रॉड के संन्यास के बाद भारत में इंग्लैंड को एंडरसन की जरूरत होगी. क्रिस वोक्स ने कहा है कि वह इंग्लैंड के बाहर खेलना नहीं चाहते और विदेश में उनका रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है. वोक्स और ब्रॉड के नहीं होने पर एंडरसन का अनुभव बहुत जरूरी है. हुसैन ने कहा कि भारत दौरा इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ के लिये काफी चुनौतीपूर्ण होगा. भारत में चुनौती काफी कठिन होगी और यह सभी को पता है. रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के सामने बैजबॉल क्रिकेट को देखने में मजा आएगा. 

वनडे वर्ल्डकप के बार भारतीय टीम का शेड्यूल

भारत दौरे पर इंग्लैंड की टीम क 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जाना है. यह दौरा 25 जनवरी से शुरू होगा. पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 2 फरवरी के विशाखापत्तनम, तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट, चौथा 23 फरवरी से रांची और आखिरी टेस्ट धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा. सभी मुकाबले दिन में खेले जाएंगे. इससे पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी, जहां उन्हें टी20, वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. वनडे वर्ल्डकप के बाद भारतीय टीम को 5 टी20 मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs eng test series 2024 full schedule james anderson may lead england bowling attacks against india
Short Title
ऑस्ट्रेलिया के सपने चकनाचूर करने के बाद भारत दौरे पर आएगी इंग्लैंड, इस गेंदबाज क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs eng test series 2024 james anderson will aim to complete 1000 international wickets england vs india
Caption

ind vs eng test series 2024 james anderson will aim to complete 1000 international wickets england vs india

Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलिया के सपने चकनाचूर करने के बाद भारत दौरे पर आएगी इंग्लैंड, जानें पूरा शेड्यूल
 

Word Count
736