भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज (IND Vs ENG 5TH T20) का आखिरी मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया (Team India) इस मैच में कुछ प्रयोग कर सकती है. भारत ने पहले ही सीरीज जीत ली है और पांचवें मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है. सीरीज के आखिरी मुकाबले में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आराम दिया जा सकता है. संजू सैमसन को भी प्लेइंग 11 में मौका न मिले. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की इस मैच में वापसी हो सकती है. जानें भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है. 

हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह को मिल सकता है आराम 
भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है. अब आखिरी मुकाबले में कुछ मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है. मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो सकती है. वरुण चक्रवती के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि इस सीरीज के 4 मुकाबले में उन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं.


यह भी पढ़ें: मैच के बीच डेब्यू करने वाले दुनिया के 7 खिलाड़ी


संजू सैमसन का बल्ला अब तक नहीं चला है, तो उन्हें भी शायद प्लेइंग 11 में जगह न मिले. सीरीज के आखिरी मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर संजू पर भरोसा जता भी सकते हैं. पिछले मुकाबले में शिवम दुबे के सबस्टीट्यूट के तौर पर लाए गए हर्षित राणा ने कमाल कर दिखाया था. उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे. इस मुकाबले में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.

पांचवें मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.


यह भी पढ़ें: Watch: पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच नजर आए डॉली चायवाला, शोएब अख्तर ने बांधे तारीफों के पुल


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs eng 5th t20 playing xi mohammed shami COMeback sanju samson hardik pandya drop india vs england playing 11
Short Title
IND Vs ENG 5TH T20: वानखेड़े में हार्दिक पंड्या की होगी टीम से छुट्टी, पांचवे टी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND Vs ENG 5TH T20 Playing 11
Caption

IND Vs ENG 5TH T20 प्लेइंग 11 में हो सकते हैं कई बदलाव

Date updated
Date published
Home Title

IND Vs ENG 5TH T20: वानखेड़े में हार्दिक पंड्या की होगी टीम से छुट्टी, पांचवे टी-20 में ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
 

Word Count
352
Author Type
Author