बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) का तीसरा मुकाबला (IND Vs AUS 3RD Test) ब्रिस्बेन के गाबा ग्राउंड पर चल रहा है. तीन दिनों के खेल में अब तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम ही हावी रही है. गाबा टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं. विराट को महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सलाह दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें कवर ड्राइव खेलने के लालच से बचना चाहिए. गावस्कर ने किंग को उनके रोल मॉडल सचिन तेंदुलकर से सीखने की सलाह दी है. 

कवर ड्राइव खेलने से बचने की दी सलाह 
टेस्ट क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शुमार सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली को अपने हीरो और पूर्ववर्ती सचिन तेंदुलकर से सीखना चाहिए. कोहली इस सीरीज में 3 बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर डिफेंसिव शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो चुके हैं. गावस्कर ने कहा कि कोहली को सचिन के 2004 में सिडनी में खेली पारी से सीखना चाहिए. सचिन ने 241 रनों की अपनी पारी में कवर और ऑफ स्टंप की गेंदों को छोड़कर यह यादगार पारी खेली थी. 


यह भी पढ़ें: क्या चौथे दिन भी बारिश बिगाड़ेगी गाबा टेस्ट का मजा? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल



बता दें कि सिडनी में दोहरा शतक लगाने से पहले लगभग एक साल से सचिन तेंदुलकर संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने इस पारी में अपनी कमजोरी पर काम किया और ऑफ स्टंप और कवर खेलने के बजाय अपनी पारी पर ध्यान दिया. उन्होंने 10 घंटे तक क्रीज पर बिताए थे और दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहे थे. इस पारी में सचिन ने 33 चौकों की मदद से 436 गेंद पर 241 रनों की पारी खेली थी. इनमें से ज्यादातर रन ऑन साइड पर बनाए.  

विकेट के पीछे कैच थमा आउट हो रहे कोहली 
विराट कोहली ने एडिलेड टेस्ट में शतक लगाया, लेकिन वह लगातार एक ही तरीके से आउट हो रहे हैं. विकेट के पीछे ऑफ साइड में शॉट्स खेलने के चक्कर में विकेट के पीछे कैच थमा रहे हैं. गाबा टेस्ट की पहली पारी में वह महज 3 रन बना सके, जबकि नाजुक परिस्थिति में टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. इस दौरे पर किंग ने अब तक 05, नाबाद 100, 07, 11 और 03 रनों की पारियां खेली हैं.


यह भी पढ़ें: अगर बारिश के कारण रद्द हुआ गाबा टेस्ट, तो WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? जानें पूरा समीकरण


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs aus gabba test sunil gavaskar slams virat kohli says should not play cover drive learn from sachin tendulkar india vs australia bgt 2024 25
Short Title
Virat Kohli पर भड़के सुनील गावस्कर, 'कवर ड्राइव खेलने का लालच छोड़ सचिन तेंदुलकर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sunil Gavaskar On Virat Kohli
Caption

विराट कोहली को दी गावस्कर ने सलाह

Date updated
Date published
Home Title

Virat Kohli पर भड़के सुनील गावस्कर, 'कवर ड्राइव खेलने का लालच छोड़ सचिन तेंदुलकर से सीखें'

 

Word Count
429
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली फेल रहे हैं. कोहली को महान सुनील गावस्कर ने सचिन तेंदुलकर से सीखने की सलाह दी है.
SNIPS title
गाबा में भी फेल हुए विराट कोहली, सुनील गावस्कर ने दी ये खास सलाह