भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS 3RD Test) के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक गाबा ग्राउंड पर खेला जाएगा. दोनों टीमें तीसरे मुकाबले के लिए पहुंच चुकी हैं. गाबा के पिच (Gabba Pitch Report) की भी पहली तस्वीर सामने आ गई है. पिच को लेकर जो इनपुट मिल रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों को खासी मुश्किल आ सकती है. विकेट काफी हरा भरा है और इस पर लगातार रोलिंग भी हो रही है. जानें गाबा के पिच को लेकर क्या संकेत मिल रहे हैं.
पिच के साथ टॉस की भूमिका होगी अहम
गाबा के पिच को लेकर अटकलों का दौर जारी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS Test) में से जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चुन सकती है. पिच काफी हरी-भरी है और लगातार रोलिंग की जा रही है. इससे लग रहा है कि इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलेगी. पिच पर अच्छा उछाल और बाउंस मिलेगा. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए यहां शुरुआत में बैटिंग करना बहुत मुश्किल होगा. इस मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम के लिए अडवांटेज रह सकता है.
यह भी पढ़ें: AUS Vs IND 3rd Test Preview: गाबा में पलटवार के लिए टीम इंडिया तैयार, टॉप आर्डर पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
गाबा में तेज गेंदबाजों का रहेगा बोलबाला
गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने भी बताया कि इस पिच से जैसी फैंस को उम्मीद है वैसा ही मुकाबला देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा, 'गाबा की पिच को लेकर सामान्य राय है कि यहां अच्छा कैरी मिलता है. स्पीड और बाउंस भी तेज गेंदबाजों के ही पक्ष में जाता है. इस पिच से पेसर्स को मदद मिलेगी. गाबा का विकेट अपनी पहचान के मुताबिक ट्रेडिशनल ही रहेगा.' भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर इस मुकाबले में बड़ी जिम्मेदारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: Mohammed Shami को किस जानवर का मांस खाना है बेहद पसंद?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs AUS: आ गई गाबा से पिच की पहली तस्वीर, बल्लेबाजों के लिए बनेगी कत्लगाह?