डीएनए हिंदी: श्रीलंका में खेले जा रहे इर्मजिंग एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को रौंद दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 48 ओवर में 205 रन बनाकर आउट हो गई. भारत के लिए राजवर्धन हंगरगेकर ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट चटकाए. 206 रन के लक्ष्य को भारत ने साई सुदर्शन के शतक की बदौलत 37वें ओवर में ही हासिल कर लिया. भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में बांग्लादेश का सामना करेगी.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और किस मैदान पर खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला
ग्रुप ए से बांग्लादेश और श्रीलंका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है तो ग्रुप बी से भारत और पाकिस्तान की टीमों ने अंतिम चार में जगह बनाई है. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, नेपाल, ओमान और यूएई की टीमें भी हिस्सा ले रही थीं. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 23 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा.
कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में ही सैम आयूब को हंगरगेकर ने 0 के स्कोर पर आउट कर दिया. उसी ओवर की आखिरी गेंद पर हंगरगेकर ने ओमेर यूसुफ को पवेलियन की राह दिखा दी, ये बल्लेबाज भी खाता खोलने में असफल रहे. 50 के भीतर पाकिस्तान ने तीसरा विकेट गंवा दिया. रियान पराग ने साहिबजादा फरहान को 35 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद कमरान गुलाम और हसीबुल्लाह खान को मानव सुथर ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. 78 के स्कोर पर पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई.
हंगरगेकर ने मैच में चटकाए 5 विकेट
100 के भीतर पाकिस्तान ए की टीम ने 6 विकेट गंवा दिए. इसके बाद कसीम अकरम और मोबासिर खान ने मोर्चा संभाला और टीम को 150 के करीब पंहुचाया. कसीन को भी हंगरगेकर ने आउट किया. एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्डकप 2022 में अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले मोहम्मद हारिस को मानव सुथर ने 14 के स्कोर पर वापस भेजा. इसके बाद आखिरी दोनों विकेट हंगरगेकर ने चटकाए और पाकिस्तान ए को 205 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. हंगरगेकर ने 42 रन देकर 5 विकेट हासिल किए तो मानव सुथर ने 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: मीरपुर में भारत की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 108 रन से रौंदकर सीरीज में हासिल की बराबरी
206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने अर्धशतकीय साझेदारी की. 20 रन के स्कोर पर अभिषेक के आउट होने के बाद निकिन जोस ने मोर्चा संभाला और टीम को साई सुदर्शन के साथ मिलकर 100 के पार पहुंचाया. 64 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेल निकिन आउट हो गए. इसके बाद कप्तान यश धुल मैदान पर आए और साई सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी. साई ने 110 गेंदों में नाबाद 104 रन की पारी खेली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sai Sudharsan ने पाकिस्तान के खिलाफ ठोका शतक, भारत ने 8 विकेट से रौंदा