डीएनए हिंदी: श्रीलंका में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश की ए टीम से जारी है. इस मैच में भारत ए की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 130 रन बना चुकी है. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 120 के भीतर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई. ग्रुप बी में सभी तीनों मैच जीतकर धमाकेदार अंदाज में अंतिम चार में प्रवेश करने वाली इंडिया ए अब मुश्किल स्थिति में हैं. 

ये भी पढ़ें: सीरीज जीतने के इरादे से बांग्लादेश के सामने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कहां देखें लाइव

बांग्लादेश ए के कप्तान सैफ हसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ए को साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे और टीम को 8वें ओवर में ही पहला झटका लग गया जब साई सुदर्शन 21 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद से निकिन जोस ने अभिषेक के साथ अच्छी साझेदारी की और टीम को 70 के पार पहुंचाया. 

74 के स्कोर पर निकिन आउट हुए उसके बाद से भारत ए के विकटों की झड़ी लग गई. 78 रन पर अभिषेक शर्मा 34 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद निशांत सिंधु, रियान पराग और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रूव जुरेल सस्ते में पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम फिलहाल 36 ओवर में 130 रन बनाकर संघर्ष कर रही हैं. कप्तान यश धुल 31 रन बनाकर नाबाद हैं तो उनका साथ निभाने के लिए हार्षित राणा क्रीज पर हैं. 

सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत ए की टीम

साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश धुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, युवराजसिंह डोडिया और राजवर्धन हंगरगेकर. 

सेमीफाइनल मुकाबले के लिए बांग्लादेश ए टीम

मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, जाकिर हसन, सैफ हसन (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, सौम्य सरकार, अकबर अली (विकेटकीपर), महेदी हसन, रकीबुल हसन, तंजीम हसन साकिब और रिपन मोंडोल. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind a vs ban a emerging asia cup 2023 indian top order flop in semifinal against bangladesh a yash dhull
Short Title
सेमीफाइनल में भारतीय टीम की शुरुआत खराब, 120 के भीतर आधी टीम लौटी पवेलियन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind a vs ban a emerging asia cup 2023 indian top order flop in semifinal against bangladesh a yash dhull
Caption

ind a vs ban a emerging asia cup 2023 indian top order flop in semifinal against bangladesh a yash dhull

Date updated
Date published
Home Title

सेमीफाइनल में भारतीय टीम की शुरुआत खराब, 120 के भीतर आधी टीम लौटी पवेलियन