डीएनए हिंदी: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग (ICC Test Championship Ranking) में एक बार फिर टीम इंडिया टॉप पर है. वेस्टइंडीज पर धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग 2023-25 के सेशन के लिए शानदार शुरुआत की है. हालांकि यह शुरुआती दौर है तो आने वाले समय में टीमों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग में बदलाव होते रहेंगे. भारतीय टीम लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर हार गई है. हालांकि अब इस हार की कसर को पूरा करने के लिए जरूरी है कि टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंचे और जीते. फाइनल तक का सफर तय करने के लिए सभी टीमों को रैंकिंग में टॉप-2 पोजिशन पर रहने के लिए लगातार संघर्ष करना होगा.
भारतीय टीम ने जीत के साथ की है शुरुआत
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र की शुरुआत भारतीय टीम ने जीत साथ की है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में हार के बाद से फैंस काफी निराश हैं लेकिन अब जीत के साथ टीम ने अपनी फॉर्म और जीतने की इच्छा को दिखाया है. फिलहाल इस सत्र में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 3 मुकाबले खेल लिए हैं जबकि टीम इंडिया ने एक ही मैच खेला है जिसमें जीत मिली है. इस वजह से भारत प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है. आने वाले दिनों में इसमें बड़े बदलाव दिख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: LSG ने जस्टिन लैंगर को दी बड़ी जिम्मेदारी, इस दिग्गज को दिखाया बाहर का रास्ता
टेस्ट चैंपियनशिप में इस तरह से मिलते हैं प्वाइंट
आईसीसी चैंपियनशिप में प्वाइंट्स की गणना अलग फॉर्मूले पर होती है. हर टीम को मैच जीतने पर 12 अंक, मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलता है. इसके अलावा, पर्सेंटेज ऑफ प्वाइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं मिलता. टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाता है. आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के लिए अब तक (15 जुलाई) सिर्फ 4 टीमों ने ही मैच खेले हैं इसलिए बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के कोई प्वाइंट्स नहीं हैं.
प्वाइ्ंट्स टेबल पर टीमों का ऐसा है हाल
टीम | मैच खेले | जीत | हार | ड्रॉ/टाई |
भारत | 1 | 1 | 1 | - |
ऑस्ट्रेलिया | 3 | 2 | 1 | - |
इंग्लैंड | 3 | 1 | 2 | - |
वेस्टइंडीज | 1 | 0 | 1 | - |
यह भी पढ़ें: SL Vs Pak: गॉल में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच घमासान का घर बैठे यहां ले लुत्फ
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ICC टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, ऐसा है ऑस्ट्रेलिया का हाल