डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला शानदार फॉर्म से गुजर रहा है. उन्होंने शनिवार को एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बाबार आजम पिछले 800 दिन से लगातार वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं. इस मामले में उन्होंने भारतीय टीम की पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया है. बाबर आजम ने विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़कर वनडे में नंबर वन पोजिशन हासिल की थी. तब से वह लगातार इस रैंक पर कायम हैं. बाबर आजम ने इस साल 8 मैचों में 53 की औसत से 425 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतकीय पारी खेली है.
ये भी पढ़ें: सिर पर नहीं थी छत, खर्चे के लिए लगाया गोलगप्पे का ठेला, ये है 21 साल के यशस्वी की कहानी
बाबर आजम ने एमएस धोनी के 708 दिनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 708 दिन तक वनडे रैकिंग में नंबर वन बल्लेबाज रहे थे. दुनिया के सबसे सफलतम कप्तान रिकी पोंटिंग 511 दिन लगातार वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन रहे थे. हालांकि वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लाा 2104 दिनों तक वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने रहे थे. लारा सबसे ज्यादा दिन वनडे में नंबर वन रैंकिंग पर रहने वाले बल्लेबाज हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जो 1493 दिन वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर रहे थे.
बाबर आजम ने साल 2022 में 85 की औसत से सिर्फ 9 मैचों में 669 रन बनाए थे. उन्होंने पिछले साल 3 शतक और 5 अर्धशतकीय पारी खेली थी. साल 2021 में बाबार आजम ने वनडे रैंकिंग में विराट कोहली को हटाकर पहला रैंक हासिल किया था. उस साल पाकिस्तानी खिलाड़ी ने 6 मैचों में 68 की औसत से 405 रन बनाए. उन्होंने उस साल 2 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी खेली थी.
वनडे रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन नंबर वन रहने वाले बल्लेबाज
ब्रायन लारा- 2104 दिन
विराट कोहली- 1493 दिन
एब डेविलियर्स- 1480 दिन
माइकल बेवन- 1392 दिन
हाशिम अमला- 937 दिन
बाबर आजम- 800* दिन
एमएस धोनी- 708 दिन
रिकी पोंटिंग- 511 दिन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाबर ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड लेकिन विराट कोहली से अभी भी हैं काफी पीछे