पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच बुधवार (19 फरवरी) को कराची में खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. यह मैच तो हारा ही अब पाकिस्तान को जुर्माना भी देना पड़ेगा. दरअसल, इस मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए ICC ने मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कहा कि पाकिस्तान को निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया. मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और शारफुद्दौला, तीसरे अंपायर जोएल विल्सन और चौथे अंपायर एलेक्स व्हार्फ ने आरोप लगाए, जबकि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने जुर्माना लगाया और मैच फीस का 5 प्रतिशत काट लिया.
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपराध स्वीकार किया, जिसके कारण औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी. खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से जुड़े अपराधों के संबंधित नियम 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए उनकी मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाती है.
साल 1996 के बाद पहली बार ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करते हुए पाकिस्तान को ग्रुप ए के शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आसानी से हरा दिया था. कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 321 रन का टारगेट दिया था.
भारत से होगी अगली भिड़ंत
इसके जवाब में मेजबान पाकिस्तान टीम 47.2 ओवर में लुढ़क गई और 260 रन ही बना सकी. रिजवान नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम का अगला मुकाबला भारत से होगा. यह मैच रविवार को दुबई में खेला जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

pakistan cricket team
ICC Champions Trophy: पाकिस्तान को पहले मैच में ही लगा तगड़ा झटका, ICC ने काटी 5% फीस, जानें क्यों लगाया जुर्माना