चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. जिसपर कई दिग्गज क्रिकेटर ने टीम पर खूब भड़ास निकली. अब पाकिस्तान की टीम 5 टी20 और 3 वनडे मैच के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर जा रही है. जिसमें सलमान अली आगा को पाकिस्तान टी20 टीम का नया कप्तान चुना गया है.
वही शादाब खान की काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी हो रही है. जिसपर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भड़क उठे हैं. उन्होंने पीसीबी के इस फैसले पर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है. अफरीदी ने गुस्से में ये तक कह दिया कि पाकिस्तान क्रिकेट अपने फैसलों की वजह से आईसीयू में है.
पाकिस्तान क्रिकेट पर ये क्या बोल गए अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि किस आधार पर शादाब खान की टीम में वापसी हुई है. उसका घरेलू क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन है. जब तक टीम में योग्यता के हिसाब से निणर्य नहीं लिए जाएंगे. तब तक कुछ नहीं होने वाला है.
हर आईसीसी टूर्नामेंट से पहले तैयारियों पर खूब बात की जाती है. जिसके बाद टीम के फेल होने पर इलाज करने की बात जोर पकड़ लेती है. अफरीदी ने आगे कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट अपने फैसलों की वजह से ही आईसीयू में है.
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने किया निराश
29 साल के बाद पाकिस्तान में कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेला जा रहा है. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. मगर पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने करारी शिकस्त दी.
इसके ठीक बाद भारत ने पाकिस्तान के धागे खोल दिए. जिसके साथ ही मेजबान टीम का सफर चैंपियंस ट्रॉफी में खत्म हो गया. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Shahid Afridi: ICU में है..., पाकिस्तान क्रिकेट की खस्ता हालत पर भड़के शाहिद अफरीदी