लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हर्षल पटेल ने आयुष बडोनी का शानदार कैच पकड़ा. जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. मगर कुछ फैंस इस कैच को देखकर शुभमन गिल को याद कर रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शुभमन ने भी कुछ इसी तरह की गलती मैच के दौरान कर दी थी.
एडम जम्पा सनराइजर्स हैदराबाद के पारी का 14 ओवर फेंकने आए. जिसकी पहली 5 गेंदों पर सिर्फ 5 रन आए. आखिरी बॉल पर आयुष बडोनी ने बड़ा शॉट खेला. लेकिन गेंद हवा में ही खड़ी हो गई और हर्षल ने डीप मिड विकेट से दौड़ लगाकर गेंद को पकड़ लिया.
𝐖𝐇𝐀𝐓. 𝐀. 𝐂𝐀𝐓𝐂𝐇 😮
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
Watch Harshal Patel's stunning grab running in from the deep 🔝
Updates ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#TATAIPL | #SRHvLSG | @SunRisers pic.twitter.com/qSPXyt2puv
मगर हर्षल ने कुछ सेकंड के बाद ही गेंद को हवा में उछल दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेविस हेड का कैच भी कुछ इसी तरह से शुभमन गिल ने पकड़ा था. जिसपर उनको अंपायर से चेतावनी मिली थी. मगर इस बार हर्षल को अंपायर ने ऐसी कोई चेतावनी नहीं दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस शुभमन गिल को याद करने लगे.
Shubman Gill gets a warning from the umpire for releasing the ball too quickly after taking Travis Head’s catch 🤯👀#AUSvIND #ChampionsTrophy #ODIs #Sportskeeda pic.twitter.com/ILok3abZ7s
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 4, 2025
लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता मैच
आईपीएल 2025 के 7वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से मात दे दी. जिसमें निकोलस पूरन के बल्ले से 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली.
उन्होंने अकेले के दम पर ही मुकाबला हैदराबाद के हाथों से छीन लिया. वही मिचेल मार्श ने भी 52 रनों की पारी खेली. लखनऊ ने 191 रनों के स्कोर पर मात्र 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

कैच बेमिसाल लेकिन कहीं जल्दबाजी तो नहीं कर गये Harshal Patel, सोशल मीडिया पर क्यों शुभमन गिल को याद कर रहे यूजर्स?