आईपीएल 2025 से इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने नाम वापस ले लिया था. जिसकी वजह से उनको आईपीएल के 2 सीजन से बैन कर दिया गया है. मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले सीजन में भी ब्रूक ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था.
आईपीएल 2025 के सीजन शुरु होने से पहले बीसीसीआई कई नियम लेकर आई थी. जिसमें ऑक्शन में चुने गए खिलाड़ी अगर बिना किसी ठोक वजह के अपना नाम वापस लेते हैं. तो उनको 2 सीजन के लिए बैन कर दिया जाएगा. आईपीएल 2025 और 2026 में वो खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.
पिछले सीजन भी ले लिया था नाम वापस
आईपीएल 2025 से पहले भी हैरी ब्रूक अपना नाम वापस ले चुके हैं. हैरी पिछले सीजन भी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने थे. लेकिन उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट के बिजी शेड्यूल होने की वजह से हटाने का फैसला किया था. एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के अगले सीजन में हैरी ब्रूक का हिस्सा नहीं बनेंगे.
आईपीएल के 1 सीजन में ले चुके हैं हिस्सा
हैरी ब्रूक के लिए साल 2025 का कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने 5 टी20 मैच में 1 अर्धशतक की बदौलत सिर्फ 91 रन ही बनाए थे. वही वनडे क्रिकेट में 6 मुकाबलों में 97 रन ही बने थे. वही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वो फ्लॉप रहे थे.
हैरी ब्रूक आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 1 सीजन में हिस्सा लेते हुए नजर आए थे. जिसमें वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके है. हैरी ने 11 मैचों में 1 शतक की बदौलत 190 रन बनाए थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025: हैरी ब्रूक पर लगा 2 साल का बैन, आईपीएल का नही बन पाएंगे हिस्सा! जानें इसके पीछे की वजह