मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार की रात रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें बारिश से बाधित मैच में गुजरात ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली. वही इस मैच में आशीष नहेरा और मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर बीसीसीआई ने एक्शन लिया है.
हार्दिक इस सीजन में दूसरी बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए. वही नेहरा को मुकाबले के दौरान खेल भावना का उल्लंघन करने का मुजरिम पाया गया. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी सबके साथ साझा की है.
हार्दिक पांड्या पर लगा 24 लाख जुर्माना
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 में दूसरी बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए. जिसकी वजह से उन पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है.
🚨Fines for Gujarat Titans and Mumbai Indians 🚨
— Cricketism (@MidnightMusinng) May 7, 2025
- Ashish Nehra fined 25% of his match fee and handed 1 demerit point
- Hardik Pandya fined 24 lacs
- Mumbai Indians playing team fined 6 lacs or 25% of match fee, whichever is lesser #MIvGT #MIvsGT pic.twitter.com/Gb1Wtr9uGa
वही मुंबई इंडियंस की टीम इम्पैक्ट खिलाड़ी सहित पूरी प्लेइंग इलेवन पर 6 लाख का जुर्माना लगा या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो जुर्माना लगा है. इससे पहले हार्दिक पांड्या पर 12 लाख का जुर्माना लगा था.
यहां भी खबर पढ़े- भारत के ऐसे क्रिकेटर जो Indian Army का रह चुके हैं हिस्सा, धोनी से लेकर सचिन तक शामिल; देखें लिस्ट
आशीष नेहरा पर हुआ एक्शन
गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेल भावना का उल्लंघन का दोषी पाया गया. जो आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 के दायरे में आता है.
गुजरात के कोच आशीष नेहरा ने मैच रेफरी के सामने अपनी गलती स्वीकार कर ली. इसलिए उनके ऊपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माने के साथ उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

आशीष नेहरा पर BCCI का बड़ा एक्शन, हार्दिक सहित पूरी टीम पर लगा भारी जुर्माना; जानें किस हरकत पर मिली सजा