भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिला़डियों की प्रेम कहानियां सुर्खियों में रहती हैं. आज के दौर में यजुवेंद्र चहल और धनश्री के सोशल मीडिया पोस्ट्स को लाखों व्यूज मिलते हैं. हार्दिक और नताशा के तलाक का मामला हो या रोहित और रितिका सजदेह की लव स्टोरी, क्रिकेट फैन्स उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. बीते हुए जमाने में भी क्रिकेट खिलाड़ियों के अफेयर्स के खूब चर्चे होते थे. हालांकि, तब सोशल मीडिया नहीं था. ऐसी ही प्रेम कहानी 1980 के दशक के स्टार क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ की भी है. खास बात ये है कि उनकी प्रेम कहानी अपनी टीम के एक खिलाड़ी की छोटी बहन के साथ शुरू हुई थी और आज तक जारी है.
गुंडप्पा विश्वनाथ अपने समय के धाकड़ बल्लेबाज थे. लोग अक्सर मोहम्मद अजहरूद्दीन और वीवीएस लक्ष्मण की कलाईयों की चर्चा करते हैं, लेकिन इसकी शुरुआत विश्वनाथ ने ही की थी. लेग साइड में विश्वनाथ के फ्लिक और ग्लांस को लोग आज भी याद करते हैं. 12 फरवरी, 1949 को पैदा हुए सुनील गावस्कर के गहरे मित्र थे. मैदान पर दोनों की जोड़ी सुपर हिट थी. उसी विश्वनाथ के बारे में गावस्कर ने कहा था वे बेहद खतरनाक इंसान हैं। एक बार मैंने विश्वनाथ को अपने घर बुलाने की गलती की थी और आज तक उसका नतीजा भुगत रहा हूं. गावस्कर ने पॉडकास्ट में हालांकि ये बात मजाकिया लहजे में कही थी, लेकिन जानते हैं कि दरअसल माजरा क्या था.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 के लिए कब रवाना होगी टीम इंडिया? यहां जानिए प्राइम मनी से लेकर सबकुछ
ये बात साल 1971 की है. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे से लौटी थी. टीम में गावस्कर और विश्वनाथ दोनों शामिल थे. भारत लौटने के बाद गावस्कर ने विश्वनाथ को अपने घर आने के लिए आमंत्रित किया. विश्वनाथ जब गावस्कर के घर पहुंचे तो वहां उनकी मुलाकात कविता से हुई। कविता, गावस्कर की छोटी बहन थी. विश्वनाथ को कविता अच्छी लगी और वे उन्हें पहली नजर में ही दिल दे बैठे.
यह भी पढ़ेंः 'लोग भूल गए हैं उन्होंने क्या किया है...' चैंपियंस ट्रॉफी से पहले Chris Gayle ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान
विश्वनाथ का प्यार एकतरफा नहीं था. कविता भी धीरे-धीरे उन्हें चाहने लगी थी. कुछ साल तक दोनों छिप-छिप कर मिलते रहे. फिर एक दिन विश्वनाथ ने गावस्कर को सारी बात बताई और कविता से शादी करने का प्रस्ताव रखा. गावस्कर पहले तो चौंके, लेकिन वे शादी के लिए तैयार हो गए. फिर, 1978 में विश्वनाथ और कविता की शादी हो गई. इन दोनों का एक बेटा है. वह भी क्रिकेट खिलाड़ी है.
यह भी पढ़ें- भारत को लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, इस खिलाड़ी को मिली जगह
दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर गुंडप्पा विश्वनाथ 1970 के दशक में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ थे.उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कुल 116 मैच खेले.91 टेस्ट मैचों में उन्होंने 6080 रन बनाए, जबकि 25 वनडे मुकाबलों में उनका नाम 439 दर्ज हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Gundappa Vishwanath Birthday: 'वो बहुत खतरनाक है, मैंने घर बुलाकर गलती की', गुंडप्पा विश्वनाथ के लिए ऐसा क्यों बोले थे सुनील गावस्कर